ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में सावन के आखिरी सोमवार को सोमनाथ मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब - सावन सोमवार न्यूज बांसवाड़ा

सावन के आखिरी सोमवार के दिन भी भोलेनाथ के भक्त आस्था में डूबे नजर आए. इस अवसर पर कुशलगढ़ के सोमनाथ महादेव मंदिर से भगवान शिव की भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस आयोजन में भारी संख्या में जनसैलाब देखने को मिला.

kushalgarh news, worship of shiva, somnath temple kushalgarh
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 2:33 AM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). सावन के अंतिम सोमवार को जिले में हिरण नदी किनारे स्थित प्राचीन सोमनाथ महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे भोलेनाथ की धूमधाम से शाही सवारी निकाली गई. शाही सवारी से पूर्व एकता समिति द्वारा कुशलगढ़ नगर को भगवा पताकाओं से सजाया गया. जिससे महाकाल की नगरी प्रकाशमयी नजर आई.

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा कुशलगढ़ कस्बा

पढ़ें - अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़

सोमनाथ मंदिर से भगवान भोलेनाथ की आरती की गई. फिर भोलेनाथ की पालकी को एकता समिति के कार्यकर्ता कंधो पर उठाकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से ले गए. वहां से रात्रि आठ बजे सवारी थांदला मार्ग स्थित नागनाथ महादेव पहुंची. इससे पूर्व शाही सवारी का कस्बे में फुलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. ईद व शाही सवारी दोनों के आयोजन के अवसर पर कुशलगढ़ में सामाजिक एकता व सदभावना की मिसाल पेश की गई.

समिति के कार्यकर्ताओं में हर्षवर्धन पण्डया, हितेष भाई पडियार, नितिन सौलंकी, वैभव बैरागी, शनि परमार, आदित्य व्यास, भावेश पण्डया, मयंक टेलर, महेन्द्रप्रतापसिंह झाला,अरूण जोशी, प्रितेश पण्डया, विजय त्रिवेदी, जेपी बैरागी, आशिष टेलर, अनुज तंवर सहित तीन सौ से अधिक लोगों ने सहयोग किया. कानून व शांति व्यवस्था मे कुशलगढ़ सीआई हनुवंतसिंह सिसोदिया के निर्देशन में कुशलगढ, पाटन, सज्जनगढ, बांसवाडा से पुलिसकर्मी तैनात रहे.

भगवा परिधान में नजर आए कार्यकर्ता

शाही शोभायात्रा में महाकाल की पालकी में शाही सवारी, भीम तोप, घुड़सवार दल, श्री राम दरबार शाही बैण्ड, पारंपरिक वाद्धयंत्रो मौजूद रहे. साथ ही आदिवासी लोककला मंडल घरतारा, नासिक ढोल पार्टी, यश एण्ड ग्रुप धार भी शामिल रहा. ड्रोन कैमरे से शाही सवारी की निगरानी की गई. बीएम डीजे साउण्ड, झांझ और डमरू ग्रुप उज्जैन, महाआरती और महाप्रसादी का कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा. वहीं, शाही सवारी में एकता समिति के कार्यकर्ता भगवा वस्त्रों में अलग ही रुप में नजर आए.

पढ़ें - सावन के आखिरी सोमवार को उदयपुर में शाही लवाजमें के साथ निकले भगवान महाकालेश्वर, मेवाड़ के कलाकारों ने प्रस्तुति से बांधा समां

शाही सवारी का दर्जी मोहल्ला, मामजी मूर्ति, पीपली चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, रतलाम मार्ग, पाण्डवासाथ, रामगढ स्टेण्ड थांदला मार्ग पर लोगों ने भव्य स्वागत किया गया. कुशलगढ में सोमवार को निकाली गई शाही सवारी में शाही सवारी देखने आए हजारों श्रद्धालु भक्तों के लिए 20 क्विंटल से अधिक खिचड़ी, दूध व शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). सावन के अंतिम सोमवार को जिले में हिरण नदी किनारे स्थित प्राचीन सोमनाथ महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे भोलेनाथ की धूमधाम से शाही सवारी निकाली गई. शाही सवारी से पूर्व एकता समिति द्वारा कुशलगढ़ नगर को भगवा पताकाओं से सजाया गया. जिससे महाकाल की नगरी प्रकाशमयी नजर आई.

हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा कुशलगढ़ कस्बा

पढ़ें - अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़

सोमनाथ मंदिर से भगवान भोलेनाथ की आरती की गई. फिर भोलेनाथ की पालकी को एकता समिति के कार्यकर्ता कंधो पर उठाकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से ले गए. वहां से रात्रि आठ बजे सवारी थांदला मार्ग स्थित नागनाथ महादेव पहुंची. इससे पूर्व शाही सवारी का कस्बे में फुलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया. ईद व शाही सवारी दोनों के आयोजन के अवसर पर कुशलगढ़ में सामाजिक एकता व सदभावना की मिसाल पेश की गई.

समिति के कार्यकर्ताओं में हर्षवर्धन पण्डया, हितेष भाई पडियार, नितिन सौलंकी, वैभव बैरागी, शनि परमार, आदित्य व्यास, भावेश पण्डया, मयंक टेलर, महेन्द्रप्रतापसिंह झाला,अरूण जोशी, प्रितेश पण्डया, विजय त्रिवेदी, जेपी बैरागी, आशिष टेलर, अनुज तंवर सहित तीन सौ से अधिक लोगों ने सहयोग किया. कानून व शांति व्यवस्था मे कुशलगढ़ सीआई हनुवंतसिंह सिसोदिया के निर्देशन में कुशलगढ, पाटन, सज्जनगढ, बांसवाडा से पुलिसकर्मी तैनात रहे.

भगवा परिधान में नजर आए कार्यकर्ता

शाही शोभायात्रा में महाकाल की पालकी में शाही सवारी, भीम तोप, घुड़सवार दल, श्री राम दरबार शाही बैण्ड, पारंपरिक वाद्धयंत्रो मौजूद रहे. साथ ही आदिवासी लोककला मंडल घरतारा, नासिक ढोल पार्टी, यश एण्ड ग्रुप धार भी शामिल रहा. ड्रोन कैमरे से शाही सवारी की निगरानी की गई. बीएम डीजे साउण्ड, झांझ और डमरू ग्रुप उज्जैन, महाआरती और महाप्रसादी का कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा. वहीं, शाही सवारी में एकता समिति के कार्यकर्ता भगवा वस्त्रों में अलग ही रुप में नजर आए.

पढ़ें - सावन के आखिरी सोमवार को उदयपुर में शाही लवाजमें के साथ निकले भगवान महाकालेश्वर, मेवाड़ के कलाकारों ने प्रस्तुति से बांधा समां

शाही सवारी का दर्जी मोहल्ला, मामजी मूर्ति, पीपली चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, रतलाम मार्ग, पाण्डवासाथ, रामगढ स्टेण्ड थांदला मार्ग पर लोगों ने भव्य स्वागत किया गया. कुशलगढ में सोमवार को निकाली गई शाही सवारी में शाही सवारी देखने आए हजारों श्रद्धालु भक्तों के लिए 20 क्विंटल से अधिक खिचड़ी, दूध व शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा).श्रावण के अंतिम सोमवार को कुशलगढ़ में हिरण नदी किनारे स्थित प्राचीन सोमनाथ महादेव मंदिर से दोपहर 3 बजे धूमधाम से शाही सवारी निकाली गई.प्रतिवर्ष की भांति शाही सवारी के छठें वर्ष पर निकाली गई.शाही सवारी से पूर्व एकता समिति द्धारा कुशलगढ़ नगर को भगवा पताकाओ से सजाया गया तथा कुशलगढ़ महाकाल की नगरी उज्जैनमय नजर आई.सोमनाथ महादेव से आरती के बाद पालकी मे विराजमान भोलेनाथ की शाही सवारी को एकता समिति के कार्यकर्ताओ ने कंधो पर उठाकर कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए.Body:रात्रि आठ बजे करीब थांदला मार्ग स्थित नागनाथ महादेव पहुंची.इससे पूर्व शाही सवारी का कस्बे में फुलों की वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया.ईद व शाही सवारी दोनो के आयोजन के अवसर पर कुशलगढ मे सामाजिक एकता व सदभावना की मिसाल पेश की जहां शाही सवारी मे उमडे श्रद्धालुओ पर पुष्पवर्षा की आयोजन समिति के हर्षवर्धन पण्डया,हितेष भाई पडियार,नितिन सौलंकी,वैभव बैरागी,शनि परमार,आदित्य व्यास,भावेश पण्डया,मयंक टेलर, महेन्द्रप्रतापसिंह झाला,अरूण जोशी,प्रितेश पण्डया,विजय त्रिवेदी,जेपी बैरागी,आशिष टेलर,अनुज तंवर सहित तीन सौ से अधिक एकता समिति के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया.कानून व शांति व्यवस्था मे कुशलगढ सीआई हनुवंतसिंह सिसोदिया के निर्देशन में कुशलगढ, पाटन, सज्जनगढ,बांसवाडा से पुलिसकर्मी तैनात रहे.शाही सवारी व शोभायात्रा में महाकाल की पालकी में शाही सवारी,कडा भीम तोप,घुडसवार दल,श्री राम दरबार शाही बैण्ड,पारंपरिक वाद्धयंत्रो व पहनाव के साथ आदिवासी लोककला मंडल घरतारा,नासिक ढोल पार्टी,यश एण्ड ग्रुप धार,ड्रोन केमरे से शाही सवारी की निगरानी,बीएम डीजे साउण्ड,झांझ एवं डमरू ग्रुप उज्जैन,महाआरती एवं महाप्रसादी का कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा वहि शाही सवारी मे एकता समिति के कार्यकर्ता भगवा वस्त्रो मे अलग ही दिखे.Conclusion:शाही सवारी का दर्जी मोहल्ला,मामजी मूर्ति,पीपली चौराहा,सब्जी मंडी चौराहा,रतलाम मार्ग,पाण्डवासाथ,रामगढ स्टेण्ड थांदला मार्ग पर नगरवासियों की और से भव्य स्वागत किया गया.कुशलगढ में सोमवार को निकाली गई शाही सवारी में शाही सवारी देखने आये हजारोंं श्रद्धालु भक्तों के लिएं 20 क्विंटल से अधिक खिचंडी दूध व शीतल पेय की व्यवस्था जगह - जगह नगरवासियों की और से की गई.दर्जी मोहल्ला,मामाजी मूर्ति,सब्जी मंडी,गांधी चौक सहित अन्य स्थानों पर व्यवस्थाओं में नगर के अर्जुनसिंह राणा,शकील भाई,जेनेन्द्र सेठिया,नितेश बैरागी,चेयरमेन रेखा जोशी, उपाध्यक्ष लीला पडियार,उमेश अग्रवाल,आशीष निमा,राहुल पण्डया,नीरव पण्डया,दिपांशु शर्मा,आशुतोष जोशी,शुभम जोशी,परेश बैरागी,हरेन्द्र बारोडिया,मयंक बैरागी,शनी भोई सहित कार्यकर्ताओ ने व्यवस्थाओ मे सहयोग किया तथा शाही सवारी का भव्य स्वागत किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.