बांसवाड़ा. कभी कांग्रेस का गढ़ रही बांसवाड़ा सीट पर बीजेपी अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर सकी है. इस बीच गढ़ी क्षेत्र में बीजेपी के एक बागी नेता ने सोमवार को निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी बांसवाड़ा विधायक अर्जुन सिंह बामनिया गुरुवार को नामांकन दाखिल करेंगे. इसके साथ ही कई और प्रत्याशी भी नामांकन दाखिल करेंगे.
पंकज चरपोटा निर्दलीय उम्मीदवार : चुनाव नजदीक आने के साथ ही सरगर्मी तेज होती जा रही है. गढ़ी विधानसभा सीट पर भाजपा ने वर्तमान विधायक को मौका दिया है तो वहीं कांग्रेस अभी तक अपना प्रत्याशी फाइनल नहीं कर सकी है. यहां पर भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक कैलाश मीणा के खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार पंकज चरपोटा ने नामांकन दाखिल कर दिया है. पंकज यहां से जिला परिषद के सदस्य हैं और उनकी पत्नी तीन बार सरपंच रह चुकीं हैं. स्वर्गीय पूर्व मंत्री जीतमल खांट के करीबी लोगों में से पंकज का नाम आता है. वहीं, पूर्व मंत्री डॉ. बलवीर ने भी बीजेपी छोड़ भारत आदिवासी पार्टी का दामन थाम लिया है. यहां कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ी दावेदारी पूर्व विधायक और वर्तमान प्रधान कांता भील की है.
भील के पूर्व पति को बीएपी ने बनाया प्रत्याशी : कांग्रेस पार्टी ने भले ही अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया पर दावेदारों में गिनती कांता भील की आती है. कांता भील का कोई निर्णय होता उससे ही पहले भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने यहां से प्रोफेसर मणिलाल गरासिया को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. प्रोफेसर गरासिया कांता भील के पूर्व पति हैं. ऐसे में यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा, वर्तमान विधायक कैलाश मीणा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी और बीएपी प्रत्याशी गरासिया के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा.