ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: टैक्स माफी के समर्थन में बस ऑपरेटरों का प्रदर्शन, बस लेकर पहुंचे DTO - bus operators protest

बांसवाड़ा में सोमवार को टैक्स माफी के समर्थन में बस ऑपरेटरों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही डीटीओ को बसों की चाबियां और आरसी सौंपते हुए सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इस दौरान उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को और भी तेज करने की चेतावनी भी दी.

Bus operator reaches DTO office, बस ऑपरेटर पहुंचे डीटीओ ऑफिस
बस ऑपरेटर पहुंचे डीटीओ ऑफिस
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 8:23 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि की टैक्स वसूली के विरोध में स्टेज कैरिज एंड कांटेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर का आंदोलन और भी तेज हो गया है. ऑपरेटरों ने यहां प्रदर्शन किया और अपनी बसों के साथ डीटीओ ऑफिस पहुंच गए. यहां डीटीओ को बसों की चाबियां और आरसी सौंपते हुए सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इस दौरान उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को और भी तेज करने की चेतावनी दी गई है.

बस ऑपरेटर पहुंचे डीटीओ

फिलहाल डीटीओ ने सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया. एसोसिएशन के निर्णय के अनुसार बस ऑपरेटर सोमवार को कॉलेज ग्राउंड एकत्र हुए. एक के बाद एक बस पहुंची तो कॉलेज ग्राउंड भी छोटा पड़ गया. अंततः यहां से एक साथ बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ रैली के रूप में रवाना हुए. इससे शहर में कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

पढ़ें- स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

रैली को देखकर लोग भी दंग रह गए, क्योंकि कॉलेज ग्राउंड से लेकर प्रताप सर्कल तक बसों की लाइन लग गई. इस रैली में 100 से अधिक स्टेज कैरिज एंड कांटेक्ट कैरिज बसेस शामिल थी. प्रताप सर्कस रैली आगे बढ़ते हुए बाईपास से जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंची. बस मालिकों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते में अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया. जिससे ट्रैफिक को सुचारू रखा जा सके.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह, कांटेक्ट कैरिज बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार माटा, महावीर बोरा, मुजफ्फर हुसैन, नवाब फौजदार, भरत भाई पटेल ने जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल से मुलाकात की और उन्हें लॉकडाउन अवधि के साथ सितंबर तक टैक्स माफ करने संबंधी अपनी मांग से अवगत कराते हुए उन्हें अपनी बसों की आरसी और चाबियां सुपुर्द कर दी.

इस दौरान मुद्गल ने उनकी मांग से आरटीओ और परिवहन आयुक्त को अवगत कराने का आश्वासन देते हुए 2 दिन का समय मांगा. एसोसिएशन ने उनके आश्वासन को देखते हुए 2 दिन के लिए अपने वाहन वहां से हटा लिए.

पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कांटेक्ट कैरिज बस एसोसिएशन के अध्यक्ष माटा ने बताया कि हमने अपनी मांग के समर्थन में डीटीओ को गाड़ियों की चाबियां और आरती सौंप दी. उन्होंने 2 दिन का वक्त मांगा है. उसके बाद एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अगला कदम उठाया जाएगा.

बांसवाड़ा. कोरोना को लेकर लगाए गए लॉकडाउन की अवधि की टैक्स वसूली के विरोध में स्टेज कैरिज एंड कांटेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर का आंदोलन और भी तेज हो गया है. ऑपरेटरों ने यहां प्रदर्शन किया और अपनी बसों के साथ डीटीओ ऑफिस पहुंच गए. यहां डीटीओ को बसों की चाबियां और आरसी सौंपते हुए सरकार को 2 दिन का अल्टीमेटम दिया गया. इस दौरान उनकी समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को और भी तेज करने की चेतावनी दी गई है.

बस ऑपरेटर पहुंचे डीटीओ

फिलहाल डीटीओ ने सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया. एसोसिएशन के निर्णय के अनुसार बस ऑपरेटर सोमवार को कॉलेज ग्राउंड एकत्र हुए. एक के बाद एक बस पहुंची तो कॉलेज ग्राउंड भी छोटा पड़ गया. अंततः यहां से एक साथ बस ऑपरेटर अपनी बसों के साथ रैली के रूप में रवाना हुए. इससे शहर में कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.

पढ़ें- स्मृति ईरानी के संबोधन से राजस्थान में वर्चुअल रैली का आगाज, तकनीकी खामियों के चलते बाधित रहा प्रसारण

रैली को देखकर लोग भी दंग रह गए, क्योंकि कॉलेज ग्राउंड से लेकर प्रताप सर्कल तक बसों की लाइन लग गई. इस रैली में 100 से अधिक स्टेज कैरिज एंड कांटेक्ट कैरिज बसेस शामिल थी. प्रताप सर्कस रैली आगे बढ़ते हुए बाईपास से जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय पहुंची. बस मालिकों की नाराजगी को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा रास्ते में अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया. जिससे ट्रैफिक को सुचारू रखा जा सके.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सिंह, कांटेक्ट कैरिज बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम कुमार माटा, महावीर बोरा, मुजफ्फर हुसैन, नवाब फौजदार, भरत भाई पटेल ने जिला परिवहन अधिकारी अभय मुद्गल से मुलाकात की और उन्हें लॉकडाउन अवधि के साथ सितंबर तक टैक्स माफ करने संबंधी अपनी मांग से अवगत कराते हुए उन्हें अपनी बसों की आरसी और चाबियां सुपुर्द कर दी.

इस दौरान मुद्गल ने उनकी मांग से आरटीओ और परिवहन आयुक्त को अवगत कराने का आश्वासन देते हुए 2 दिन का समय मांगा. एसोसिएशन ने उनके आश्वासन को देखते हुए 2 दिन के लिए अपने वाहन वहां से हटा लिए.

पढ़ें- जयपुर: होटल में बंद कांग्रेसी विधायकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

कांटेक्ट कैरिज बस एसोसिएशन के अध्यक्ष माटा ने बताया कि हमने अपनी मांग के समर्थन में डीटीओ को गाड़ियों की चाबियां और आरती सौंप दी. उन्होंने 2 दिन का वक्त मांगा है. उसके बाद एसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अगला कदम उठाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.