बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव के अंतर्गत होने वाले मतदान से महज कुछ घंटे पहले भाजपा ने जीत की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत कर मैदान में उतरने वाले पूर्व मंत्री धन सिंह रावत बिना किसी शर्त पार्टी के लिए काम कर रहे हैं.
भीषण गर्मी के बीच रावत अपने दबदबे वाले दानपुर इलाके में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं. वहीं शनिवार को भाजपा ने कांग्रेस के बड़े नेता को अपने पाले में लाने में कामयाब रही. कांग्रेस के छोटी सरवन पंचायत समिति के प्रधान राजेश कटारा भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हो गए.
छोटी सरवन ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाए गए जगदीश कटारा सहित पार्टी के करीब 350 जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस से किनारा करते हुए कमल को चुन लिया. विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी रहे हकरु मईडा तथा जिला महामंत्री गोविंद सिंह राव आदि की उपस्थिति में इन लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया. कटारा के कांग्रेस छोड़ने से क्षेत्र में कांग्रेस कमजोर होगी. वही भाजपा के मजबूत होने के चांसेस बढ़ गए हैं.
बता दें कि छोटी सरवन मामा बालेश्वर दयाल का गढ़ रहा है. बतौर जनता दल प्रत्याशी कटारा लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और अपने बूते अच्छे खासे वोट पाए थे. वहीं धन सिंह रावत भी विधानसभा चुनाव में 32 हजार वोट लाकर भाजपा प्रत्याशी मईडा की हार का कारण बन गए थे. इन दोनों ही नेताओं के भाजपा में आने से पार्टी नेता का उत्साह बढ़ गया है.
जिला महामंत्री राव के अनुसार निश्चित ही इससे पार्टी उत्साह में है और हम जीत की ओर एक और कदम आगे बढ़ा चुके हैं. वहीं पूर्व गृहमंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने भी कटारा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करने को स्वागत योग्य बताते हुए पार्टी में शामिल करने पर सहमति जताई थी.