बांसवाड़ा. जिले में अब पुलिस और प्रशासन सिंघम स्टाइल में कार्रवाई करने लगा है. इसका जीता जागता उदाहरण बुधवार सुबह पाला पुल क्षेत्र में देखने को मिला. जब कई दुकानों में शटरडाउन कर ग्राहकों को सामान दिखाया जा रहा था और बेचा जा रहा था, तभी ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार और ग्राहक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और सामान भी जब्त किया है.
ये है पूरा मामला
पालापुल क्षेत्र में कई ऐसी दुकानें हैं जिनके शटरडाउन कर अंदर ग्राहकों को बिठा कर सामान दिखाया जा रहा था और बेचा जा रहा था. ऐसे में जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस और प्रशासन दोनों की टीमें मौके पर पहुंची और एक-एक कर तमाम दुकानों के अंदर प्रवेश कर गई. इसके बाद दुकानों का सामान जब्त कर लिया गया. वहीं दुकानदार और ग्राहक दोनों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले जाया गया.
वहीं इससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया, यहां तक कि छोटे-मोटे कोई दुकानदार यदि दुकान खोले थे तो वह भी अपनी दुकानें बंद करके भाग निकले. ऐसी कार्रवाई पुलिस और प्रशासन ने पाला पुल के अलावा भी शहर में कई स्थानों पर की है. यहां तक कि शहर के बाहर की बसी कॉलोनियों में भी अब इस प्रकार की कार्रवाई होने लगी है.
यह भी पढ़ें: हमने ऑर्डर दिया तो वैक्सीन कंपनियां कर रहीं आनाकानी, रघु शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप
बता दें कि पालापुल क्षेत्र में एक ऐसी जगह है जहां, पर काफी ऊंचे और नीचे में बाजार बसा हुआ है, कहीं पर दुकानें दूसरे मंजिल पर हैं, तो कई जगह ग्राउंड फ्लोर पर. इसके साथ ही यहां पर कुछ दुकान है, तो अंडर ग्राउंड भी चलती है, इसलिए यहां पर दुकानदार पुलिस और प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर दुकानों का संचालन किया जा रहा था, लेकिन पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर ने इनको पकड़ लिया.
कोविड-19 महामारी के बीच सरकार और प्रशासन चाहती है कि लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें. ऐसे में कुछ दुकानदार अपने गलत मंसूबे पालकर अपना कारोबार चलाते हैं, इस कार्रवाई का असर आने वाले कई दिन तक देखने को मिलेगा, कारण दुकानदारों पर तो हमेशा ही कार्रवाई होती आई है ऐसा पहली बार हुआ जब ग्राहकों को भी कार्रवाई के जद में लिया गया है.