ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बिना अनुमति निकाला जुल्फीकार का जुलूस, 600 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - action against Zulfikar procession

बांसवाड़ा में बिना अनुमति जुल्फीकार का जुलूस (Zulfikar procession in Banswara) निकाला गया. जिसमें हजारोंं लोग शामिल हुए हैं. जिसके बाद नियम के उल्लंघन को लेकर पुलिस ने 600 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है.

procession of Zulfikar, Banswara news
बांसवाड़ा में जुल्फीकार का जुलूस निकालने पर कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 3:52 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 5:11 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में बिना किसी अनुमति के जुल्फीकार का जुलूस निकाला गया. इस दौरान में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर आ गए. इस मामले में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी नामों का खुलासा नहीं किया गया है. इससे पहले तीन रिपोर्ट में करीब 600 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इस मामले में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. इससे पहले तीन रिपोर्ट में करीब 600 लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्रशासन और पुलिस की ओर से स्पष्ट रूप से सार्वजनिक कार्यक्रम में रोक लगाने के बावजूद बांसवाड़ा शहर में गुरूवार रात को जुल्फिकार का जुलूस निकाला गया. स्थिति यह हुई कि देखते ही देखते जगह-जगह भीड़ इकट्ठी हो गई और शहर में हजारों लोग सड़कों पर आ गए.

बांसवाड़ा में जुल्फीकार का जुलूस निकालने पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें. Muharram 2021 : इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है मुहर्रम, कोरोना गाइडलाइन की करें पालना : CM गहलोत

शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान के साथ ही अन्य जाप्ता इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रहा. कुछ जगह की क्टीयूआरटी को लगाया गया था. जिससे स्थिति कंट्रोल में रहे पर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. ऐसे में तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और कंट्रोल रूम से जिला कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों को इसके संबंध में सूचित किया गया.

इस पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के आदेश पर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत के साथ ही एडिशनल एसपी, डीएसपी और तमाम अधिकारी शहर में दौड़ पड़े. हालात को देखते हुए पुलिस लाइन से जाप्ता बुलाया गया और इसके बाद पूरे जुलूस को रोक दिया गया. इसके बाद धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इस मामले में अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि किन-किन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. 1 दिन पहले ही कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति मेहंदी का जुलूस निकालने पर 300 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था.

बांसवाड़ा. शहर में बिना किसी अनुमति के जुल्फीकार का जुलूस निकाला गया. इस दौरान में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर आ गए. इस मामले में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी नामों का खुलासा नहीं किया गया है. इससे पहले तीन रिपोर्ट में करीब 600 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

इस मामले में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. इससे पहले तीन रिपोर्ट में करीब 600 लोगों को आरोपी बनाया गया है. प्रशासन और पुलिस की ओर से स्पष्ट रूप से सार्वजनिक कार्यक्रम में रोक लगाने के बावजूद बांसवाड़ा शहर में गुरूवार रात को जुल्फिकार का जुलूस निकाला गया. स्थिति यह हुई कि देखते ही देखते जगह-जगह भीड़ इकट्ठी हो गई और शहर में हजारों लोग सड़कों पर आ गए.

बांसवाड़ा में जुल्फीकार का जुलूस निकालने पर कार्रवाई

यह भी पढ़ें. Muharram 2021 : इंसानियत और मोहब्बत का पैगाम देता है मुहर्रम, कोरोना गाइडलाइन की करें पालना : CM गहलोत

शहर कोतवाल रतन सिंह चौहान के साथ ही अन्य जाप्ता इन्हें रोकने में पूरी तरह नाकामयाब रहा. कुछ जगह की क्टीयूआरटी को लगाया गया था. जिससे स्थिति कंट्रोल में रहे पर उनके साथ धक्का-मुक्की की गई. ऐसे में तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई और कंट्रोल रूम से जिला कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारियों को इसके संबंध में सूचित किया गया.

इस पर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के आदेश पर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत के साथ ही एडिशनल एसपी, डीएसपी और तमाम अधिकारी शहर में दौड़ पड़े. हालात को देखते हुए पुलिस लाइन से जाप्ता बुलाया गया और इसके बाद पूरे जुलूस को रोक दिया गया. इसके बाद धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्यक्रम संपन्न कराया गया. इस मामले में अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि किन-किन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. 1 दिन पहले ही कोतवाली पुलिस ने बिना अनुमति मेहंदी का जुलूस निकालने पर 300 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया था.

Last Updated : Aug 20, 2021, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.