ETV Bharat / state

PM Modi Mangarh Program: मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान, पीएम मानगढ़ आएंगे तो यहां विकास होना तय - Rajasthan hindi news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर (PM Modi Mangarh Program) को बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम आ रहे हैं. इसे लेकर मंत्री अर्जुन मेघवाल कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मानगढ़ आ रहे हैं तो क्षेत्र का विकास तो होना ही है.

Minister Arjun Meghwal pc in Banswara
Minister Arjun Meghwal pc in Banswara
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 8:56 PM IST

बांसवाड़ा. केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे बांसवाड़ा शहर के पास सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि 1 नवंबर को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ (PM Modi Mangarh Program) पहाड़ी पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उनकी सभा के लिए भाजपा 6 जिलों पर फोकस किए हुए है. इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तीनों प्रदेश के 2-2 जिले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र का विकास होगा और इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट भी बनाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Meghwal on pm mangarh visit) दो दिन से बांसवाड़ा दौरे पर हैं और तमाम छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात (preperation for PM Modi Mangarh program) कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ लाने की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई है. यही कारण है कि वे बांसवाड़ा, डूंगरपुर के साथ ही गुजरात और मध्यप्रदेश के जिलों में भी संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुजरात के दाहोद और महिसागर जिलों से लोगों को बुलाया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के रतलाम व एक अन्य जिले से लोगों को लाया जाएगा. इसी प्रकार राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर जिले से हजारों लोग यहां पर पहुंचेंगे.

पढ़ें. मानगढ़ से आदिवासी समाज को साधेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है राजस्थान के जलियांवाला बाग का इतिहास

प्रधानमंत्री आएंगे तो विकास होगा ही
मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो मानगढ़ धाम की पूरी पहाड़ी का विकास होगा. यहां के लिए डीपीआर बनाई जाएगी और तय मानकों के अनुसार इसे विकसित किया जाएगा. यहां पर रोपवे जैसी संभावनाओं को तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो निश्चित रूप से मानिए कि यहां की अन्य धरोहर के साथ सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और विकास का कार्य भी होगा.

मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान

अंग्रेजों के कृत्य का जघन्य हत्याकांड है मानगढ़ धाम
मानगढ़ धाम के इतिहास को टटोलते हुए मेघवाल ने कहा कि गोविंद गुरु की क्षमता थी कि 1913 में एक लाख आदिवासियों को उस पहाड़ी पर इकट्ठा कर लिया. वह भी उस समय जब ना तो कम्युनिकेशन के बड़े साधन थे और न आने जाने के लिए कोई संसाधन. उस समय मांस मदिरा जैसी बुराइयों का त्याग होने लगा था. इसी के विरोध में अंग्रेजों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया जो आज आदिवासी भाइयों के बलिदानों की कहानी कहता है. महान समाज सुधारक गोविंद गुरु तमाम बुराइयों को दूर करने के साथ ही स्कूल खोलने जैसे मुहिम को भी आगे रख समाज को नई चेतना दी.

पढ़ें. पीएम मोदी के मानगढ़ दौरे से पहले CM गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कही ये बात!

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पीएम का दौरा
मेघवाल ने कहा कि मानगढ़ धाम की पहाड़ी पर गुरु गोविंद और शहीद आदिवासी भाइयों को नमन करने का यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है. प्रधानमंत्री महान समाज सुधारक गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो काम अभी तक नहीं हुआ वह अब मानगढ़ धाम पर होने जा रहा है. अब यह क्षेत्र राजस्थान ही नहीं देश के हर हिस्से में प्रचारित होगा और इसे पूरा मान-सम्मान मिलेगा. यहां हर शहर, हर जिले से लोग आया करेंगे.

डूंगरपुर में कटारिया

पढ़ें. PM मोदी के बांसवाड़ा दौरे से पहले रघुवीर मीणा ने उठाए सवाल, की ये मांग

डूंगरपुर में भाजपाइयों ने की बैठक, कटारिया का कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी 1 नवम्बर को शहीदों की स्थली मानगढ़ धाम आएंगे जिसे लेकर भाजपा तैयारियो में जुट गई है. राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया व भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने डूंगरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने का आह्नवान किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने मानगढ़ धाम को लेकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा है. विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में बैठक के दौरान गुलाबचंद कटारिया व भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की. चंद्रशेखर ने बताया कि पीएम मोदी एक नवम्बर को सुबह 11 बजे मानगढ़ धाम पहुंचेगे ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आव्हान किया है. उन्होंने सभी जिला संगठन पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों व विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियों को एक बूथ से कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को मानगढ़ धाम पर लाने का आव्हान किया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 1913 में जलियांवाला बाग़ बलिदान से भी बड़ा बलिदान मानगढ़ धाम पर हुआ था. जहां 1500 से ज्यादा आदिवासियों ने अपनी जान गंवाई थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस इतिहास को दफन कर दिया. उन्होंने कहा कि आज मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग करने वाली सरकार 55 साल से कहां सोई हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ की धरा पर आ रहे हैं. इससे मानगढ़ के इतिहास को दुनिया में पहुंचाने बनाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये हम लोगो के लिए सौभाग्य की बात है की हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

बांसवाड़ा. केंद्र सरकार में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे बांसवाड़ा शहर के पास सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि 1 नवंबर को सुबह 11:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ (PM Modi Mangarh Program) पहाड़ी पर बने हेलीपैड पर उतरेंगे. उनकी सभा के लिए भाजपा 6 जिलों पर फोकस किए हुए है. इसमें राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात तीनों प्रदेश के 2-2 जिले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो निश्चित रूप से इस क्षेत्र का विकास होगा और इसके लिए डिटेल प्रोजेक्ट भी बनाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Meghwal on pm mangarh visit) दो दिन से बांसवाड़ा दौरे पर हैं और तमाम छोटे-बड़े नेता कार्यकर्ताओं से मुलाकात (preperation for PM Modi Mangarh program) कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की सभा में भीड़ लाने की जिम्मेदारी उनको ही सौंपी गई है. यही कारण है कि वे बांसवाड़ा, डूंगरपुर के साथ ही गुजरात और मध्यप्रदेश के जिलों में भी संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुजरात के दाहोद और महिसागर जिलों से लोगों को बुलाया गया है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश के रतलाम व एक अन्य जिले से लोगों को लाया जाएगा. इसी प्रकार राजस्थान के बांसवाड़ा डूंगरपुर जिले से हजारों लोग यहां पर पहुंचेंगे.

पढ़ें. मानगढ़ से आदिवासी समाज को साधेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है राजस्थान के जलियांवाला बाग का इतिहास

प्रधानमंत्री आएंगे तो विकास होगा ही
मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो मानगढ़ धाम की पूरी पहाड़ी का विकास होगा. यहां के लिए डीपीआर बनाई जाएगी और तय मानकों के अनुसार इसे विकसित किया जाएगा. यहां पर रोपवे जैसी संभावनाओं को तलाशा जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो निश्चित रूप से मानिए कि यहां की अन्य धरोहर के साथ सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण और विकास का कार्य भी होगा.

मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान

अंग्रेजों के कृत्य का जघन्य हत्याकांड है मानगढ़ धाम
मानगढ़ धाम के इतिहास को टटोलते हुए मेघवाल ने कहा कि गोविंद गुरु की क्षमता थी कि 1913 में एक लाख आदिवासियों को उस पहाड़ी पर इकट्ठा कर लिया. वह भी उस समय जब ना तो कम्युनिकेशन के बड़े साधन थे और न आने जाने के लिए कोई संसाधन. उस समय मांस मदिरा जैसी बुराइयों का त्याग होने लगा था. इसी के विरोध में अंग्रेजों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया जो आज आदिवासी भाइयों के बलिदानों की कहानी कहता है. महान समाज सुधारक गोविंद गुरु तमाम बुराइयों को दूर करने के साथ ही स्कूल खोलने जैसे मुहिम को भी आगे रख समाज को नई चेतना दी.

पढ़ें. पीएम मोदी के मानगढ़ दौरे से पहले CM गहलोत ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कही ये बात!

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पीएम का दौरा
मेघवाल ने कहा कि मानगढ़ धाम की पहाड़ी पर गुरु गोविंद और शहीद आदिवासी भाइयों को नमन करने का यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है. प्रधानमंत्री महान समाज सुधारक गोविंद गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो काम अभी तक नहीं हुआ वह अब मानगढ़ धाम पर होने जा रहा है. अब यह क्षेत्र राजस्थान ही नहीं देश के हर हिस्से में प्रचारित होगा और इसे पूरा मान-सम्मान मिलेगा. यहां हर शहर, हर जिले से लोग आया करेंगे.

डूंगरपुर में कटारिया

पढ़ें. PM मोदी के बांसवाड़ा दौरे से पहले रघुवीर मीणा ने उठाए सवाल, की ये मांग

डूंगरपुर में भाजपाइयों ने की बैठक, कटारिया का कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री मोदी 1 नवम्बर को शहीदों की स्थली मानगढ़ धाम आएंगे जिसे लेकर भाजपा तैयारियो में जुट गई है. राजस्थान विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मंत्री गुलाबचंद कटारिया व भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने डूंगरपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने का आह्नवान किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने मानगढ़ धाम को लेकर कांग्रेस पर निशाना भी साधा है. विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में बैठक के दौरान गुलाबचंद कटारिया व भाजपा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की. चंद्रशेखर ने बताया कि पीएम मोदी एक नवम्बर को सुबह 11 बजे मानगढ़ धाम पहुंचेगे ऐसे में उन्होंने कार्यकर्ताओं से सुबह 9 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का आव्हान किया है. उन्होंने सभी जिला संगठन पदाधिकारियों, मंडल पदाधिकारियों व विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियों को एक बूथ से कम से कम 20 कार्यकर्ताओं को मानगढ़ धाम पर लाने का आव्हान किया.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 1913 में जलियांवाला बाग़ बलिदान से भी बड़ा बलिदान मानगढ़ धाम पर हुआ था. जहां 1500 से ज्यादा आदिवासियों ने अपनी जान गंवाई थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने इस इतिहास को दफन कर दिया. उन्होंने कहा कि आज मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग करने वाली सरकार 55 साल से कहां सोई हुई थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ की धरा पर आ रहे हैं. इससे मानगढ़ के इतिहास को दुनिया में पहुंचाने बनाने का अवसर मिलेगा. उन्होंने कहा कि ये हम लोगो के लिए सौभाग्य की बात है की हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

Last Updated : Oct 31, 2022, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.