बांसवाड़ा. शहर में एक पटवारी के महिला पटवारी को झांसे में लेकर लंबे समय तक देह शोषण (physical exploitation case in banswara) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने इस संबंध में थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. लेकिन पुलिस ने इसमें एफआर लगा दी. जब पीड़िता को इसकी जानकारी हुई तो वह समाज के लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गई और न्याय दिलाने की मांग की.
दरअसल, शहर के महिला थाने में 2 दिसंबर 2021 को एक महिला पटवारी (physical exploitation by female patwari in Banswara) ने अपने साथी पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2017 में उसकी पटवारी की जॉब लगी थी. वर्ष 2018 में आरोपी पटवारी से उसकी पहली बार मुलाकात हुई. जिसके बाद वह साथ-साथ रहने लगे. 1 जुलाई 2021 को आरोपी पीड़िता को लेकर उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र में चला गया.
जहां आरोपी पटवारी ने उसे भरोसा दिलाया की वह उससे विवाह करेगा. कुछ दिन तक महिला पटवारी का पता नहीं चला तो घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. इधर दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा था. जब आरोपी को पता चला कि उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है तो वह पीड़िता को लेकर बांसवाड़ा गया और गुमशुदगी के मामले में अपने मनमाफिक बयान दर्ज करवा दिया. इस दौरान आरोपी केवल झांसा देता रहा कि यह केस खत्म होने के बाद शादी करेगा.
आरोपी की पत्नी ने पीड़िता को पीटा तब खुला मामला
पीड़िता एक किराए के घर में रहती थी. 22 अगस्त को आरोपी की पत्नी अपने कुछ परिजनों को लेकर उसके घर पहुंची गई. जहां उसने पीड़िता को जमकर पीटा. जब पीड़िता ने रोते बिलखते पूछा कि आखिर उसे पीटा क्यों जा रहा है. तब पता चला कि वह जिसके साथ घर बसाने जा रही थी वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.
पत्नी भर ले गई पूरा सामान पति भी गायब
पीड़िता से मारपीट के बाद आरोपी की पत्नी उसके घर से सारा सामान उठा ले गई. जिसके बाद आरोपी भी गायब हो गया. इसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर मां-बाप के पास पहुंची और आपबीती सुनाई. जब उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक हो गई तब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पीड़िता के कोर्ट में बयान भी हुए. फिर भी एफआर लगाना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिंह तो खड़े करता ही है.
एसपी बोले फाइल एफआर के लिए नहीं आई, मंगवाई है जरूरत होगी तो जांच करेंगे
मामले में एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पीड़िता आई थी और उसने अपना परिवाद भी दिया है. एफआर के लिए फाइल मेरे पास पुटअप नहीं हुई है. अभी क्या स्थिति है इसके लिए फाइल मंगवाई है. जरूरत होगी तो और जांच करेंगे.