बांसवाड़ा. जिले में अब पेट्रोल की कीमत 3 डिजिट के पार पहुंच गई है. गुरुवार रात कीमतें बढ़ने के साथ ही बांसवाड़ा में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार हुई है. बांसवाड़ा में ये पहला मौका है जब पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंची है.
पढ़ें: सीकर में भामाशाह पिता-पुत्री ने कोविड सेंटर के लिए भेंट किए आवश्यक उपकरण
गुरुवार रात्रि में पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ने के बाद बांसवाड़ा में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो गया है. जिले में पेट्रोल का दाम 100.21 रुपये से लेकर 100.31 रुपये प्रति लीटर तक के भाव हो गए. वहीं, डीजल के भाव 92.90 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं.
पढ़ें: टोंक में सिर्फ एक जगह हो रहा RT-PCR टेस्ट, उमड़ रही भीड़
बंगाल में हुए चुनाव के बाद अब तक 8 बार बांसवाड़ा में पेट्रोल की कीमत बढ़ चुकी है. बंगाल चुनाव के बाद लगातार पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जैसे जिले में जहां तमाम जरूरत सरकार पूरी करती है. वहां पर भी अब पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.