बांसवाड़ा. स्थानीय निकाय चुनाव प्रक्रिया समाप्ति के साथ ही सरकार फसली खराबे के मुआवजा वितरण का पैकेज घोषित करने वाली है. किसानों को आसानी से पूरा मुआवजा मिल सके, इसके लिए पटवारियों की ओर से जिला प्रशासन के समक्ष सुझाव रखा गया है. जिला कलेक्टर से ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगा कर किसानों को समय पर राहत पहुंचाने का आग्रह किया है.
इसे लेकर पटवार संघ की ओर से जिला कलेक्टर अंतर सिंह से मुलाकात की गई और उनके समक्ष यह सुझाव रखा गया. सरकार के पैकेज एलान के साथ ही मुआवजा वितरण को लेकर कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं. पहले सूचियां अनुमोदन के बाद संबंधित ग्राम सहकारी समितियों को भेजे जाने के साथ ही खाता नंबर डाल कर उनको भुगतान किया जाता था. लेकिन, अब राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती है. इसके लिए किसानों को बैंक खाते की जानकारी लेनी पड़ेगी, इसके चलते किसानों तक मुआवजा पहुंचने में समय लग सकता है. पटवार संघ किस काम को समाप्त करने के लिए किसानों से आवेदन पत्र लेने के लिए तैयार हैं.
पढ़ें: कृपया गर्म कपड़े निकाल लें! मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन में बढ़ सकती है सर्दी
इन आवेदन पत्रों के साथ बैंक डिटेल आधार कार्ड और पासबुक की फोटो कॉपी आदि लेने से किसानों को इधर-उधर चक्कर नहीं लगाने होंगे और आसानी से मुआवजा उनके खाते में ट्रांसफर किया जा सकेगा. इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष कैंप लगाकर अभी से आवश्यक खानापूर्ति का रास्ता अपनाया जा सकता है. जिला कलेक्टर ने इस मामले में पटवार संघ को आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. पटवार संघ के जिलाध्यक्ष गिरवर सिंह के अनुसार इस प्रक्रिया में ग्राम विकास अधिकारी की भूमिका भी अहम रहेगी. स्पेशल कैंप लगाने से मौके पर ही आवश्यक प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा.