बांसवाड़ा. जिले की आनंदपुरी कुशलगढ़ गढ़ी और घाटोल पंचायत समिति के अधीन आने वाली 197 ग्राम पंचायतों के मुखिया और पंचो का मतदाता फैसला कर रहे हैं. इन चुनाव के प्रति मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी कतारें देखने को मिली. स्थिति यह थी कि मतदाता इन 3 घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए.
ईटीवी भारत की टीम ने गुजरात बॉर्डर पर आने वाले आनंदपुरी, गांगड़तलाई और गढ़ी पंचायत समिति क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का दौरा किया तो चुनावी महोत्सव के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. खासकर महिला मतदाता और भी उत्साहित नजर आए जिनकी 200 से 250 मीटर तक लाइनें नजर आई. गढ़ी नवागांव और बोरी ग्राम पंचायत में सुबह 10 बजे तक 20 फिसदी तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे और उस समय तक मतदान केंद्र में लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही थी.
आनंदपुरी क्षेत्र में आने वाले छाजा, बरेट, आमलिया, मेना, पादर पाटन वादा आदि में दोपहर 2 बजे तक 45 से लेकर 50 फिसदी तक मतदान हो चुका था. युवा वर्ग गांव की सरकार को लेकर विशेष उत्साहित दिखा जहां बड़ी संख्या में युवक-युवतियां अपने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के साथ न केवल खड़ी नजर आए बल्कि मतदान केंद्रों में के बाहर मतदाताओं को रिझाते देखे गए.
पढ़ें- पंचायत चुनाव का पहला चरण, देखिए हर UPDATE...
कई अपने हाथों में डमी ईवीएम के जरिए मतदाताओं को अपने-अपने प्रत्याशियों के बारे में समझाते बुझाते नजर आए. मतदान से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत में सामने आया की मतदान 5 बजे बाद भी चलते रहने की संभावना है. क्योंकि, 4 बजे बाद प्रत्याशी मतदाताओं को लेकर पहुचेंगे जबकि पहले से ही मतदान केंद्रों में कतारें लगी है. ऐसे में 6 से 7 बजे तक मतदान होने के आसार है.