ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः परिवादों पर अधिकारियों की कुंडली, कलेक्टर ने जताई नाराजगी - Banswara latest news

राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले परिवाद को लेकर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. परिवाद के निस्तारण की बजाए अधिकारी उन पर कुंडली मारे बैठे हैं. इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा ली गई समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो जिला कलेक्टर उखड़ गए और अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

Banswara Hindi News, Banswara latest news
परिवादों पर अधिकारियों की कुंडली
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 1:01 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 11:23 AM IST

बांसवाड़ा. राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले परिवाद को लेकर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. परिवाद के निस्तारण की बजाए अधिकारी उन पर कुंडली मारे बैठे हैं. इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा ली गई समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो जिला कलेक्टर उखड़ गए और अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद की समीक्षा की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे प्रकरण सामने आए जिनका समयावधि बीतने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हो पाया. जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि परिवाद स्वत ही लेवल वन, टू और 2 से लेवल 3 पर जा रहे हैं. इससे लगता है कि अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कई प्रकरण 60 से लेकर 180 दिनों से भी अधिक समय तक अधिकारियों के स्तर पर लंबित चल रहा है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: बेटी की संदिग्ध दशा में मौत की शिकायत एसपी से की, ससुराल पक्ष पर जताया हत्या का शक

इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है अन्यथा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की विभाग बार लंबित प्रकरणों की सूची भिजवाते हुए निर्धारित समय के भीतर इनका निस्तारण करने का निर्देश दिया. बैठक में सारे ही विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

बांसवाड़ा. राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले परिवाद को लेकर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. परिवाद के निस्तारण की बजाए अधिकारी उन पर कुंडली मारे बैठे हैं. इस संबंध में मंगलवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह द्वारा ली गई समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो जिला कलेक्टर उखड़ गए और अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर द्वारा राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवाद की समीक्षा की गई. इस दौरान बड़ी संख्या में ऐसे प्रकरण सामने आए जिनका समयावधि बीतने के बाद भी कोई निराकरण नहीं हो पाया. जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि परिवाद स्वत ही लेवल वन, टू और 2 से लेवल 3 पर जा रहे हैं. इससे लगता है कि अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कई प्रकरण 60 से लेकर 180 दिनों से भी अधिक समय तक अधिकारियों के स्तर पर लंबित चल रहा है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा: बेटी की संदिग्ध दशा में मौत की शिकायत एसपी से की, ससुराल पक्ष पर जताया हत्या का शक

इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है अन्यथा लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला कलेक्टर ने बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को संपर्क पोर्टल की विभाग बार लंबित प्रकरणों की सूची भिजवाते हुए निर्धारित समय के भीतर इनका निस्तारण करने का निर्देश दिया. बैठक में सारे ही विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated : Oct 28, 2020, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.