बांसवाड़ा. जिले के महात्मा गांधी अस्पताल में सिक्योर बिजली कंपनी की ओर से बनाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए बेहद तेजी से कार्य हो रहा है. इसके लिए मंगलवार को मशीनें भी महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गई. इस प्लांट को बनवाने में मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी बेहद रूचि ले रहे हैं. हर दिन मॉनिटरिंग की जा रही है. मंगलवार को भी उन्होंने एमजी अस्पताल का दौरा किया.
पढ़ें: महामारी के दौर में जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचा रहीं टिफिन वाली बहनें, 50 लोगों को सप्लाई कर रहीं खाना
मंगलवार को मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया और सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की देखरेख में ही मशीनें भी बांसवाड़ा के एमजी अस्पताल पहुंची. इस मौके पर मंत्री बामणिया ने कहा कि बहुत जल्द 4 दिन में इस प्लांट को हम रनिंग में ला देंगे. उन्होंने बताया ये प्लांट चालू होने के बाद ऑक्सीजन की किसी भी हाल में कमी नहीं होगी.
पढ़ें: कोटा: कोविड अस्पताल में कर्मचारियों ने जुगाड़ से लगाए छोटे सिलेंडर, नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी
बता दें कि बांसवाड़ा शहर में बिजली का जिम्मा संभाल रही कंपनी सिक्योर मीटर की ओर से इस प्लांट को लगवाया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले दिनों (करीब एक महीना) में एक और प्लांट महात्मा गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन का लगाया जाएगा. इन दोनों प्लांट से करीब 90 से ज्यादा बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई सीधी ही हो सकेगी.