ETV Bharat / state

Murder for land: 5 बीघा जमीन के लिए भतीजों ने कर दी चाचा की हत्या, 18 घंटे घर में पड़ा रहा शव - Murder case in Banswara

बांसवाड़ा के भूगड़ा थाना क्षेत्र के गांव माटिया में दो भतीजों ने 5 बीघा जमीन हड़पने के लिए अपने सगे चाचा की हत्या कर दी.

Nephews murdered real uncle for 5 bigha land in Banswara
5 बीघा जमीन के लिए भतीजों ने कर दी चाचा की हत्या, 18 घंटे घर में पड़ा रहा शव
author img

By

Published : Jul 15, 2023, 8:13 PM IST

बांसवाड़ा. भूगड़ा थाना क्षेत्र के माटिया गांव में 5 बीघा जमीन के लिए दो भतीजों ने सगे चाचा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद 18 घंटे से ज्यादा तक उसकी डेड बॉडी को घर में ही छुपा के रखा. फिलहाल उसकी डेड बॉडी को पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है.

भूंगड़ा थाना के हेड कांस्टेबल दूध जी ने बताया कि शनिवार को करीब 3 बजे हमें सूचना मिली कि माटिया के गराड़ी पाड़ा गांव में किसी व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. ऐसे में थानाधिकारी गोपाल कृष्ण परमार के साथ मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि कमजी पुत्र अमरा उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या कर दी गई और डेड बॉडी घर के अंदर ही पड़ी है. ऐसे में मृतक की पुत्री सुकना और दामाद नीलेश पुत्र श्यामलाल को मौके पर बुलाया गया. परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की गई. परिजनों की मौजूदगी में डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां उस की डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: जमीन के लिए रिश्तेदार बेरहमी से पीटता रहा, वो चिल्लाती रही लेकिन... देखें Video

परतू और मनोहर ने की हत्याः पुलिस रिपोर्ट के अनुसार परतू पुत्र रावजी और मनोहर पुत्र रावजी ने शुक्रवार को अपने चाचा से झगड़ा किया. झगड़े के बाद उनके साथ मारपीट की. इसमें कमजी के सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगी. आरोपियों ने उनका उपचार कराने के बजाय उन्हें घर के अंदर ही चारपाई पर पटक दिया था. कमजी की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और शुक्रवार रात उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद भी आरोपियों में ना तो बेटी को सूचना दी और ना ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस को इस मामले की सूचना शनिवार दोपहर को मिली.

पढ़ें: रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

5 बीघा जमीन के लिए की हत्याः पुलिस का कहना है कि शनिवार को करीब 3 बजे हत्या की जानकारी पुलिस तक आई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो डेड बॉडी घर के अंदर पड़ी मिली. इधर ग्रामीणों ने बताया कि अमरा के दो बेटे थे राव जी और दूसरा कमजी. अमरा की मृत्यु के बाद उसकी जमीन कमजी और राव जी में 5-5 बीघा बट गई. कमजी के बेटा नहीं है, एक बेटी है. इसीलिए उसकी जमीन आरोपी हड़पना चाहते थे. इसी के चलते यह घटना की और उसकी हत्या कर दी गई.

बांसवाड़ा. भूगड़ा थाना क्षेत्र के माटिया गांव में 5 बीघा जमीन के लिए दो भतीजों ने सगे चाचा की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद 18 घंटे से ज्यादा तक उसकी डेड बॉडी को घर में ही छुपा के रखा. फिलहाल उसकी डेड बॉडी को पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करा दिया है.

भूंगड़ा थाना के हेड कांस्टेबल दूध जी ने बताया कि शनिवार को करीब 3 बजे हमें सूचना मिली कि माटिया के गराड़ी पाड़ा गांव में किसी व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. ऐसे में थानाधिकारी गोपाल कृष्ण परमार के साथ मौके पर पहुंचे, तो पता चला कि कमजी पुत्र अमरा उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या कर दी गई और डेड बॉडी घर के अंदर ही पड़ी है. ऐसे में मृतक की पुत्री सुकना और दामाद नीलेश पुत्र श्यामलाल को मौके पर बुलाया गया. परिजनों से रिपोर्ट लेने के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू की गई. परिजनों की मौजूदगी में डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां उस की डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: जमीन के लिए रिश्तेदार बेरहमी से पीटता रहा, वो चिल्लाती रही लेकिन... देखें Video

परतू और मनोहर ने की हत्याः पुलिस रिपोर्ट के अनुसार परतू पुत्र रावजी और मनोहर पुत्र रावजी ने शुक्रवार को अपने चाचा से झगड़ा किया. झगड़े के बाद उनके साथ मारपीट की. इसमें कमजी के सिर व अन्य जगह गंभीर चोट लगी. आरोपियों ने उनका उपचार कराने के बजाय उन्हें घर के अंदर ही चारपाई पर पटक दिया था. कमजी की तबीयत लगातार बिगड़ती गई और शुक्रवार रात उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद भी आरोपियों में ना तो बेटी को सूचना दी और ना ही पुलिस को सूचित किया. पुलिस को इस मामले की सूचना शनिवार दोपहर को मिली.

पढ़ें: रिश्तों का कत्लः जमीन के लिए बड़े भाई की सुपारी देकर करवाई थी हत्या, छोटे भाई समेत 3 गिरफ्तार

5 बीघा जमीन के लिए की हत्याः पुलिस का कहना है कि शनिवार को करीब 3 बजे हत्या की जानकारी पुलिस तक आई. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो डेड बॉडी घर के अंदर पड़ी मिली. इधर ग्रामीणों ने बताया कि अमरा के दो बेटे थे राव जी और दूसरा कमजी. अमरा की मृत्यु के बाद उसकी जमीन कमजी और राव जी में 5-5 बीघा बट गई. कमजी के बेटा नहीं है, एक बेटी है. इसीलिए उसकी जमीन आरोपी हड़पना चाहते थे. इसी के चलते यह घटना की और उसकी हत्या कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.