बांसवाड़ा. प्यार वाकई अंधा होता है. दानपुर थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड में एक बार फिर यह साबित हो गया. एक रॉन्ग कॉल ने 8 बच्चों की मां को 25 साल के युवक के करीब ला दिया, लेकिन जब महिला जान देने की धमकी देकर प्रेमी के घर पहुंच गई तो युवक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर महिला को 4 साल के मासूम बेटे के साथ मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, डॉग स्क्वायड की मदद से दंपत्ति पुलिस के घेरे में आ ही गए.
बता दें कि दानपुर थाना क्षेत्र के उमरी पाड़ा वाग तलाव गांव के कुएं में 26 नवंबर को एक महिला और 4 साल के बच्चे के शव मिलने के मामला सामने आया. पुलिस ने काफी जांच करने के बाद आखिरकार मृतका की शिनाख्त अबापुरा थाना अंतर्गत केसरपुरा निवासी 40 वर्षीय हुरा पत्नी स्वर्गीय तोलू निनामा और उसके 4 वर्षीय पुत्र राजेश के रूप में की. पुलिस ने मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भेजा.
पढ़ें- करौलीः झूलती विद्युत लाइन की चपेट में आने से ऊंट की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
पुलिस ने डॉग स्क्वायड के आधार पर उमरी पाड़ा गांव में सेवालाल के मकान के आसपास के लोगों को अपनी जांच के घेरे में लिया. गांव के लोगों को इस बारे में बताते हुए पुलिस की ओर से सहयोग मांगा गया. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से सेवालाल की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई.
सेवा घायल, लेकिन पत्नी नहीं पहुंची
पुलिस जांच का घेरा बढ़ते देखकर सेवालाल घबरा गया और अपनी पत्नी पिंका के साथ बाइक से भागने लगा, लेकिन रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया और पिंका घर लौट आई. दुर्घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और सेवालाल को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी पत्नी न मौके पर आई और ना ही हॉस्पिटल पहुंची. इससे पुलिस का शक और भी बढ़ गया. पुलिस ने दोनों से अलग-अलग पूछताछ की तो दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ.
रॉन्ग कॉल ने बनाई मित्रता
पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि सेवालाल करीब 4 महीने पहले अपने घर पर कॉल लगा रहा था की वह कॉल हुरा के नंबर पर जा लगी. इस दौरान दोनों के बीच बातचीत बाद में बार-बार फोन में तब्दील हो गई और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी हो गए. जबकि हुरा के 8 बच्चे थे. वहीं, 4 वर्षीय पुत्र राजेश के पेट में होने के दौरान ही उसके पति की मौत हो चुकी थी.
साथ में रखने के लिए जहर की धमकी
26 नवंबर को हुरा ने सेवालाल से मोबाइल पर बातचीत की और कहा कि वह उसे अपने घर पर रखे अन्यथा वह जहर खाकर जान दे देगी. हुरा अपने 4 साल के बेटे को लेकर छोटे श्रवण पहुंची, जहां से सेवालाल अपनी बाइक पर दोनों को बैठाकर अपने घर ले गया, जहां पिंका और उसके बीच झगड़ा हो गया. वहीं, बाद में सेवालाल ने अपनी पत्नी के साथ रात को प्रेमिका हुरा और उसके 4 वर्षीय बेटे की गला घोटकर हत्या कर दी तथा करीब 1 किलोमीटर दूर कुएं नुमा खड्डे में डाल आए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा ने बताया कि दोनों के बीच फोन से संपर्क हुआ था और प्रेमिका ने सुवालाल को घर पर नहीं ले जाने की स्थिति में जहरीला भोजन खाने की धमकी दी थी. उन्होंने बताया कि मामले को 24 घंटे में खोलते हुए सेवालाल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, दोनों को 2 दिन के रिमांड पर लिया है.