ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, खोले गए माही बांध के गेट - बांसवाड़ा में बारिश

बांसवाड़ा में पिछले 2 दिन से बरसात का दौर चल रहा है. रविवार को भी दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. केचमेंट एरिया में तेज बारिश के चलते देर रात माही बांध के 10 गेट 0.5 मीटर और दो गेट 0.25 मीटर तक खोले गए हैं.

banswara news rajasthan news
दो दिन की बारिश के बाद खोले गए माही बांध के गेट
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 8:59 PM IST

बांसवाड़ा. मानसून अपने अंतिम दौर में एक बार फिर सक्रिय हो उठा है. जिले में पिछले 2 दिन से बरसात का दौर चल रहा है. रविवार को भी दिन भर रुक-रुक कर बरसात जारी रही. सर्वाधिक भूंगरा में दर्ज की गई. साथ ही माही बांध के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं. बांध से पानी की बड़ी जल राशि माही नदी में छोड़ी जा रही है. ऐसे में नदी का बहाव और भी तेज हो गया है.

banswara news rajasthan news
दो दिन की बारिश के बाद खोले गए माही बांध के गेट

शहर में पिछले 2 दिन से बारिश का दौर चल रहा है. शनिवार शाम मूसलाधार बारिश के बाद रात को भी रुक रुक कर बारिश होती रही. खासकर केचमेंट एरिया में तेज बारिश के चलते देर रात माही बांध के 10 गेट 0.5 मीटर और दो गेट 0.25 मीटर तक खोले गए हैं. उसके बाद बारिश का ये क्रम रविवार को जारी रहा. सुबह से ही काली घटाएं छाई रही और रुक-रुक कर बरसत होती रही.

ये भी पढे़ंः बांसवाड़ा के विभिन्न वार्डों में अब सीधे बेड पर पहुंचेगी ऑक्सीजन...

बता दें कि, माही बांध का गेज 281.50 के मुकाबले 281.35 मीटर यानी भराव क्षमता के मुकाबले 98.84 प्रतिशत तक भरा हुआ है. बांध की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बांध के 10 गेट 0.5 मीटर और दो गेट 0.25 मीटर तक खोले गए. केचमेंट एरिया से पानी की आवक को देखते हुए और भी गेट खोले जा सकते हैं. जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक जिले में सर्वाधिक 40 एमएम बारिश भूंगरा में दर्ज की गई. इसी प्रकार घाटोल में 20, बांसवाड़ा में 20, जगपुरा 23, कुशलगढ़ 24, दानपुर अट्ठारह, लोहारिया में 13 एमएम सहित जिले भर में बारिश दर्ज की गई.

बांसवाड़ा. मानसून अपने अंतिम दौर में एक बार फिर सक्रिय हो उठा है. जिले में पिछले 2 दिन से बरसात का दौर चल रहा है. रविवार को भी दिन भर रुक-रुक कर बरसात जारी रही. सर्वाधिक भूंगरा में दर्ज की गई. साथ ही माही बांध के गेट एक बार फिर खोल दिए गए हैं. बांध से पानी की बड़ी जल राशि माही नदी में छोड़ी जा रही है. ऐसे में नदी का बहाव और भी तेज हो गया है.

banswara news rajasthan news
दो दिन की बारिश के बाद खोले गए माही बांध के गेट

शहर में पिछले 2 दिन से बारिश का दौर चल रहा है. शनिवार शाम मूसलाधार बारिश के बाद रात को भी रुक रुक कर बारिश होती रही. खासकर केचमेंट एरिया में तेज बारिश के चलते देर रात माही बांध के 10 गेट 0.5 मीटर और दो गेट 0.25 मीटर तक खोले गए हैं. उसके बाद बारिश का ये क्रम रविवार को जारी रहा. सुबह से ही काली घटाएं छाई रही और रुक-रुक कर बरसत होती रही.

ये भी पढे़ंः बांसवाड़ा के विभिन्न वार्डों में अब सीधे बेड पर पहुंचेगी ऑक्सीजन...

बता दें कि, माही बांध का गेज 281.50 के मुकाबले 281.35 मीटर यानी भराव क्षमता के मुकाबले 98.84 प्रतिशत तक भरा हुआ है. बांध की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बांध के 10 गेट 0.5 मीटर और दो गेट 0.25 मीटर तक खोले गए. केचमेंट एरिया से पानी की आवक को देखते हुए और भी गेट खोले जा सकते हैं. जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक जिले में सर्वाधिक 40 एमएम बारिश भूंगरा में दर्ज की गई. इसी प्रकार घाटोल में 20, बांसवाड़ा में 20, जगपुरा 23, कुशलगढ़ 24, दानपुर अट्ठारह, लोहारिया में 13 एमएम सहित जिले भर में बारिश दर्ज की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.