ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में रिमझिम बारिश का दौर जारी...

बांसवाड़ा में  करीब 1 सप्ताह बाद एक बार फिर रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. सोमवार सुबह से ही शहर सहित आसपास के इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है.

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 11:12 AM IST

बांसवाड़ा की खबर, बांसवाड़ा में बारिश का दौर,रिमझिम बारिश का दौर शुरू, Banswara news, Monsoon clement Banswar,Monsoon clement in Banswar

बांसवाड़ा. बारिश का दौर एक बार फिर रविवार देर रात जोर पकड़ गया. करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश के बाद रिमझिम का दौर थम गया था.लेकिन सोमवार सुबह फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया.जिले सहित आसपास के इलाकों में तड़के से ही काली घटाएं छा गई और रिमझिम शुरू हो गई.

बांसवाड़ा में मानसून मेहरबान

वहीं उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में मध्य प्रदेश के बांजना बांध से एक बार फिर पानी का फ्लोर बढ़ने की सूचना है. वहां से 720 क्यूबेक पानी आ रहा है. इसके चलते माही बांध के सुबह 7 बजे दो गेट खोलने पड़े, लेकिन बाद में पानी की आवक और भरने के कारण सुबह 10 बजे तक 6 गेट और खोलने पड़े.

यह भी पढ़ेंः सौभाग्य सोलर योजना में ठेकेदार की मनमानी, नियमों को दरकिनार कर दिए जा रहे कनेक्शन

फिलहाल बांध का लेवल 281.20 मीटर रखा जा रहा है.

बांसवाड़ा. बारिश का दौर एक बार फिर रविवार देर रात जोर पकड़ गया. करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश के बाद रिमझिम का दौर थम गया था.लेकिन सोमवार सुबह फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया.जिले सहित आसपास के इलाकों में तड़के से ही काली घटाएं छा गई और रिमझिम शुरू हो गई.

बांसवाड़ा में मानसून मेहरबान

वहीं उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में मध्य प्रदेश के बांजना बांध से एक बार फिर पानी का फ्लोर बढ़ने की सूचना है. वहां से 720 क्यूबेक पानी आ रहा है. इसके चलते माही बांध के सुबह 7 बजे दो गेट खोलने पड़े, लेकिन बाद में पानी की आवक और भरने के कारण सुबह 10 बजे तक 6 गेट और खोलने पड़े.

यह भी पढ़ेंः सौभाग्य सोलर योजना में ठेकेदार की मनमानी, नियमों को दरकिनार कर दिए जा रहे कनेक्शन

फिलहाल बांध का लेवल 281.20 मीटर रखा जा रहा है.

Intro:बांसवाड़ाl करीब 1 सप्ताह बाद बांसवाड़ा पर एक बार फिर मानसून मेहरबान हुआ और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गयाl तड़के से ही शहर सहित आसपास के इलाकों में रिमझिम चल रही हैl


Body:बारिश का दौर एक बार फिर रविवार देर रात जोर पकड़ गयाl करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश के बाद रिमझिम का दौर थम गया था जो सोमवार तड़के फिर चल पड़ाl बांसवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में तड़के से ही काली घटाएं छा गई और रिमझिम शुरू हो गईl शहर की सड़कें पानी से तरबतर हो गई तथा नालियों में एक बार फिर उफान देखा गयाl सुबह से ही अंधेरा सा माहौल है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हैl रुक-रुक कर बारिश करने से शहर के बाजार में भी सन्नाटा नजर आयाl


Conclusion:इस बीच उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में मध्य प्रदेश के बांजना बांध से एक बार फिर पानी का फ्लोर बढ़ने की सूचना है। वहां से 720 क्यूबेक पानी आ रहा है इसके चलते माही बांध के सुबह 7:00 बजे दो गेट खोलने पड़े लेकिन बाद में पानी की आवक और भरने के कारण सुबह 10:00 बजे तक 6 गेट और खोलने पड़े। फिलहाल बांध का लेवल 281.20 मीटर रखा जा रहा हैl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.