बांसवाड़ा. बारिश का दौर एक बार फिर रविवार देर रात जोर पकड़ गया. करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश के बाद रिमझिम का दौर थम गया था.लेकिन सोमवार सुबह फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया.जिले सहित आसपास के इलाकों में तड़के से ही काली घटाएं छा गई और रिमझिम शुरू हो गई.
वहीं उदयपुर संभाग के सबसे बड़े माही बांध में मध्य प्रदेश के बांजना बांध से एक बार फिर पानी का फ्लोर बढ़ने की सूचना है. वहां से 720 क्यूबेक पानी आ रहा है. इसके चलते माही बांध के सुबह 7 बजे दो गेट खोलने पड़े, लेकिन बाद में पानी की आवक और भरने के कारण सुबह 10 बजे तक 6 गेट और खोलने पड़े.
यह भी पढ़ेंः सौभाग्य सोलर योजना में ठेकेदार की मनमानी, नियमों को दरकिनार कर दिए जा रहे कनेक्शन
फिलहाल बांध का लेवल 281.20 मीटर रखा जा रहा है.