बांसवाड़ा. घर से लापता युवती का शव रविवार को अपने ही घर के पीछे एक कुएं में मिला. युवती 4 दिन से लापता थी. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उसने एक युवक पर उसकी जिंदगी खराब करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि 20 साल की युवती 30 दिसंबर से घर से गायब थी. परिजनों की ओर से इस संबंध में कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई थी. पुलिस गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश कर रही थी. लेकिन रविवार को युवती का शव उसके घर के पी स्थित एक कुएं में मिला. सूचना पर राज तालाब चौकी के प्रभारी नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों ने लाश की शिनाख्त की. वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः पुलिस सिखा रही है बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर, अब तक 500 का रजिस्ट्रेशन
सुसाइड नोट में युवती ने युवक पर उसकी फोटो वायरल करने की बात कहते हुए जिंदगी खराब करने का आरोप लगाया है. मृतका कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा थी. पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए युवक से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के बाद ही युवक की गतिविधियों के बारे में हकीकत सामने आ पाएगी. कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के अनुसार मृतका 30 दिसंबर से लापता थी. युवती की ओर से लगाए आरोप के आधार पर संबंधित युवक से पूछताछ की जा रही है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया.