बांसवाड़ा. बांसवाड़ा शहर विधायक और जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान करने के लिए कई प्रकार की घोषणा की है. उनका दावा है कि सरकार की ओर से जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न योजनाओं का सूत्रपात किया जा रहा है. जिसकी विभागीय स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत जनजाति क्षेत्र श्रमिकों और किसानों को आजीविका उपार्जन और उनकी सहायता के लिए शीघ्र ही कई प्रकार के कार्य प्रारंभ किए जाएंगे.
बता दें कि मंत्री बामनिया जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के साथ-साथ उद्योग एवं राजकीय उपक्रम राज्यमंत्री का प्रभार संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्वव्यापी महामारी के चलते लोग परेशानी में है. संकट के इस दौर में आजीविका की परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है.
जनजाति क्षेत्र के ऐसे लोगों को रोजगार और किसानों को आजीविका उपार्जन तथा सहायता के लिए कार्य प्रारंभ किए जाएंगे. क्षेत्र के करीब 8,00,000 किसानों को उन्नत किस्म के मक्का बीज के किट उपलब्ध कराने की योजना है. वहीं डेयरी सोसाइटी से जुड़े पशुपालकों को मवेशियों के चारे पानी के लिए भी सहयोग किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि एक कुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण देकर टूल किट उपलब्ध कराए जाएंगे. ताकि वो अपनी आजीविका कमा सकें. बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदान करने का भी कार्यक्रम तैयार किया गया है. जिन्हें ट्रेनिंग के बाद स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें: मरकज से आए दंपती को प्रशासन ने बांसवाड़ा-एमपी बॉर्डर पर रोका
उन्होंने बताया कि स्थानीय श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राहत कार्य प्रारंभ किए जाएंगे जिसके तहत नहरें एनीकट, छात्रावासों के मरम्मत एवं रखरखाव आदि के कार्य शामिल होंगे. इसके अलावा थानों में परिवादी विश्रांति गृह एवं कृषकों के लिए सहयोगी व राहत कार्य किए जाएंगे. अब देखना ये होगा कि मंत्री की घोषणाएं जिले में कब तक फलीभूत हो पाती है.