घाटोल (बांसवाड़ा). जिला मुख्यालय पर कुशलबाग मैदान में गणतंत्र दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राज्यमंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने तिरंगा फहराया. इस दौरान जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह सहित समस्त विभागों के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ें- कौन थे राजा बांसिया भील, जंगल के बीच कैसे बसाया गया बांसवाड़ा ? जानें रोचक इतिहास
घाटोल सहित उपखंड क्षेत्र में 72वां गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया गया. घाटोल में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल मैदान में उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या की अध्यक्षता में 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. घाटोल उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुए.
हमारे रग-रग में बसी है कांग्रेस...जन्म से पार्टी के साथ हैं और रहेंगे : रमिला खड़िया
राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित रूप से चल रही बातचीत और इसमें कुशलगढ़ विधायक का नाम सामने आने के बाद प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर बढ़ गई है. इधर कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने साफ कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, कांग्रेस उनकी रग-रग में बसी है.