बांसवाड़ा. जिले में शनिवार सुबह भीषण आग लगने का मामला लामने आया है. शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित मयूर एजेंसी में अचानक से शॉर्ट सर्किट से आग (Massive Fire In Grocery Store in Banswara) लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि मुश्किल से 8:00 बजे बाद आग पर काबू पाया जा सका.
यह भी पढ़ें - कार बाजार में लगी भीषण आग, 3 गाड़ियां जलकर स्वाहा, देखें VIDEO
कारोबारी संजय छाबड़ा ने बताया कि उनका किराना का थोक का कारोबार है. शुक्रवार शाम को सामान्य दिनों की तरह दुकान बंद करके गए थे. सुबह 5:00 बजे के करीब उनके पड़ोसी ने आग लगने की सूचना दी. इसके बाद वे परिवार सहित मौके पर पहुंचे और तत्काल दमकल को सूचना दी. दमकल ने 2 घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद में मुश्किल से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक करीब 20 लाख का नुकसान हो चुका था.
किराना कारोबारी संजय छाबड़ा ने बताया कि दुकान में किराना का सामान भरा हुआ था जैसे गोली, चूर्ण, बिस्कुट, नमकीन, पापड़, बच्चों के खाने के आइटम, प्लास्टिक का सामान, कांच की गोलियां और अन्य जरूरी सामान था.
यह भी पढ़ें -उदयपुर में बड़ा हादसा: चलती कार अचानक बनी आग का गोला, देखें VIDEO
मौके पर पहुंची पुलिस
आसपास के लोगों को जैसे ही दमकल के सायरन की आवाज सुनाई दी तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस और राज तालाब चौकी से भी पुलिस दल पहुंच गया. लगभग 8:00 बजे बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक 20 लाख से ज्यादा का नुकसान हो चुका था.