ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में बैंक कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट, कीमती मशीन, मोबाइल और बैंक के दस्तावेज लेकर फरार हुए बदमाश - Banswara crime news

बासंवाड़ा में मंगलवार को एक्सिस बैंक के कर्मचारी से लूटपाट की वारदात का मामला सामने आया है. लुटेरे, कर्मचारी को दिनदहाड़े झाड़ियों में घसीट ले गए और उसके साथ मारपीट कर कीमती मशीन और अन्य सामान लूट कर ले गए.

Banswara news, लूटपाट की वारदात, बांसवाड़ा लूटपाट, man looted
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:00 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के रतलाम मार्ग पर टोल नाके के पास मंगलवार को दोपहर बाद एक्सिस बैंक का एक कर्मचारी लूटपाट का शिकार हो गया. कर्मचारी को चार अज्ञात लोग रास्ते में रोककर झाड़ियों में ले गए. जिसके बाद उससे मारपीट कर पर्स मोबाइल और बैंक के दस्तावेज और एक कीमती मशीन लूट कर ले गए.

बासंवाड़ा में एक कर्मचारी से लूटपाट की वारदात

बता दें कि विक्रम, एक्सिस बैंक में माइक्रो डिपार्टमेंट में काम करता है. मंगलवार को समूह लोन के संबंध में आबापुरा थाना क्षेत्र के गांव में गया था. जिसके बाद वह दोपहर बाद वहां से लौट रहा था. इसी दौरान टोल नाके के पास मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया. उसके साथ हाथपाई कर झाड़ियों में ले गए. वहां उनके दो अन्य साथी भी आ धमके. विक्रम के अनुसार उन लोगों ने उसे लात घुस्सों से मारा-पीटा और चाकू से डराया.

यह भी पढे़ं. बांसवाड़ा: निकाय चुनाव में जीते तो रेलवे के लिए केंद्र से करेंगे पैरवी: गुलाबचंद कटारिया

वहीं, उनसे बचने के लिए वह डर के मारे इधर-उधर भागता रहा. लुटेरे उसका पर्स मोबाइल और बैग छीन ले गए. बैग में फिंगरप्रिंट के काम आने वाली करीब 25 से 30 हजार की मशीन, बैंक संबंधी दस्तावेज और चेक थे. उन लोगों के भागने के बाद कर्मचारी जैसे-तैसे रतलाम रोड पर पहुंचा. जिसके बाद वह अपने अधिकारी को सूचना देकर बांसवाड़ा आया. सूचना के बाद बैंक के रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम को कोतवाली थाने पहुंचे. लेकिन वारदात स्थल अबापुरा थाना क्षेत्र में नहीं होने के कारण उन्हें आबापुरा जाने को कहा गया. फिलहाल लूट का शिकार कर्मचारी विक्रम सुडाती डरा हुआ है. यहां उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह सहित बैंक के कर्मचारी भी हॉस्पिटल पहुंचे. रीजनल मैनेजर ने बताया कि कोतवाली में रिपोर्ट दी है, लेकिन वारदात स्थल आबापुरा थाना क्षेत्र में होने के कारण उन्होंने वहां जाने के लिए कहा है.

बांसवाड़ा. जिले के रतलाम मार्ग पर टोल नाके के पास मंगलवार को दोपहर बाद एक्सिस बैंक का एक कर्मचारी लूटपाट का शिकार हो गया. कर्मचारी को चार अज्ञात लोग रास्ते में रोककर झाड़ियों में ले गए. जिसके बाद उससे मारपीट कर पर्स मोबाइल और बैंक के दस्तावेज और एक कीमती मशीन लूट कर ले गए.

बासंवाड़ा में एक कर्मचारी से लूटपाट की वारदात

बता दें कि विक्रम, एक्सिस बैंक में माइक्रो डिपार्टमेंट में काम करता है. मंगलवार को समूह लोन के संबंध में आबापुरा थाना क्षेत्र के गांव में गया था. जिसके बाद वह दोपहर बाद वहां से लौट रहा था. इसी दौरान टोल नाके के पास मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया. उसके साथ हाथपाई कर झाड़ियों में ले गए. वहां उनके दो अन्य साथी भी आ धमके. विक्रम के अनुसार उन लोगों ने उसे लात घुस्सों से मारा-पीटा और चाकू से डराया.

यह भी पढे़ं. बांसवाड़ा: निकाय चुनाव में जीते तो रेलवे के लिए केंद्र से करेंगे पैरवी: गुलाबचंद कटारिया

वहीं, उनसे बचने के लिए वह डर के मारे इधर-उधर भागता रहा. लुटेरे उसका पर्स मोबाइल और बैग छीन ले गए. बैग में फिंगरप्रिंट के काम आने वाली करीब 25 से 30 हजार की मशीन, बैंक संबंधी दस्तावेज और चेक थे. उन लोगों के भागने के बाद कर्मचारी जैसे-तैसे रतलाम रोड पर पहुंचा. जिसके बाद वह अपने अधिकारी को सूचना देकर बांसवाड़ा आया. सूचना के बाद बैंक के रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम को कोतवाली थाने पहुंचे. लेकिन वारदात स्थल अबापुरा थाना क्षेत्र में नहीं होने के कारण उन्हें आबापुरा जाने को कहा गया. फिलहाल लूट का शिकार कर्मचारी विक्रम सुडाती डरा हुआ है. यहां उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह सहित बैंक के कर्मचारी भी हॉस्पिटल पहुंचे. रीजनल मैनेजर ने बताया कि कोतवाली में रिपोर्ट दी है, लेकिन वारदात स्थल आबापुरा थाना क्षेत्र में होने के कारण उन्होंने वहां जाने के लिए कहा है.

Intro:बांसवाड़ा। रतलाम मार्ग पर टोल नाके के पास आज दोपहर बाद लूटपाट की घटना से सनसनी फैल गई। लूटपाट का शिकार एक्सिस बैंक का कर्मचारी हुआ जिससे चार अज्ञात लोग रोककर झाड़ियों में ले गए और मारपीट कर पर्स मोबाइल तथा बैंक के दस्तावेज और एक कीमती मशीन लूट कर ले गए। कर्मचारी जैसे तैसे कर हाईवे पर पहुंचा और अपने आला अधिकारियों को सूचित किया।


Body:बैंक के रीजनल मैनेजर हरेंद्र सिंह ठाकुर शाम को कोतवाली थाने पहुंचे लेकिन वारदात स्थल अबापुरा थाना क्षेत्र में होने के कारण उन्हें आबापुरा जाने को कहा गया। फिलहाल लूट का शिकार कर्मचारी विक्रम सुडाती खौफ का शिकार है। विक्रम यहां एक्सिस बैंक में माइक्रो डिपार्टमेंट में काम करता है। आज समूह लोन के संबंध में आबापुरा थाना क्षेत्र के गांव में गया था। दोपहर बाद वहां से लौटने के दौरान टोल नाके के पास मोड़ पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया और धक्का मार कर झाड़ियों में ले गए। वहां उनके दो अन्य साथी भी आ धमके। विक्रम के अनुसार उन लोगों ने उसे लात घुस्सों से मारा-पीटा और चाकू से डराया धमकाया।


Conclusion:डर के मारे वह इधर-उधर भागता रहा। लुटेरे उसका पर्स मोबाइल तथा बैग आदि छीन ले गए। बैग में फिंगरप्रिंट के काम आने वाली करीब 25 से ₹30000 की मशीन और बैंक संबंधी दस्तावेज और चेक थे। उन लोगों के भागने के बाद येन केन प्रकारेण विक्रम रतलाम रोड पर पहुंचा और अपने अधिकारी को सूचना देकर बांसवाड़ा आया। यहां उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। फिलहाल रीजन मैनेजर हरेंद्र सिंह सहित बैंक के कर्मचारी भी हॉस्पिटल पहुंचे। रीजनल मैनेजर के अनुसार हमने कोतवाली में रिपोर्ट दी लेकिन वारदात स्थल आबापुरा थाना क्षेत्र में होने के कारण उन्होंने वहां जाने के लिए कहा है।

बाइट..... विक्रम लूट का शिकार कर्मचारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.