ETV Bharat / state

road accident in banswara: कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत - rajasthan news update

बांसवाड़ा शहर में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को (road accident in banswara) चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

road accident in banswara
बांसवाड़ा में कार ने बाइक को मारी टक्कर,एक की मौत
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 3:16 PM IST

बांसवाड़ा. शहर में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक (road accident in banswara) को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार 33 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उसक मौत हो गई. परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

दानपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह होलाखों निवासी पप्पू पुत्र बगिया चरपोटा ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई बहादुर अपने ससुराल से घर आ रहा था. इसी दौरान काकरा गांव के निकट तेज रफ्तार में आ रही मारुति ईको कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें.Gang rape in Bharatpur: भरतपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मृतक तीन बच्चियों का पिता था. वहीं मृतक के परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अभी तक मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. पुलिस की ओर से परिजनों से समझाइश की जा रही है.

बांसवाड़ा. शहर में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक (road accident in banswara) को चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार 33 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां गुरुवार को उपचार के दौरान उसक मौत हो गई. परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

दानपुर थाना पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह होलाखों निवासी पप्पू पुत्र बगिया चरपोटा ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई बहादुर अपने ससुराल से घर आ रहा था. इसी दौरान काकरा गांव के निकट तेज रफ्तार में आ रही मारुति ईको कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गया.

पढ़ें.Gang rape in Bharatpur: भरतपुर में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

जिसे उपचार के लिए एंबुलेंस से महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. गुरुवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया गया कि मृतक तीन बच्चियों का पिता था. वहीं मृतक के परिजन कार चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. अभी तक मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. पुलिस की ओर से परिजनों से समझाइश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.