ETV Bharat / state

बिजली के खंभे पर ही चिपका रह गया कर्मचारी, देर रात उतारी डेड बॉडी - fault in electric pole

बांसवाड़ा के बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर फॉल्ट ठीक करने गया कर्मचारी​ बिजली के खंभे से ही चिपका रह गया. करंट से उसकी मौत हो (electrician died due to electrocution in Banswara) गई. देर रात को जब परिजनों को पता चला, तो डेड बॉडी को नीचे उतारा गया. शहर में पिछले 15 दिन में यह दूसरा हादसा है जिसमें करंट से कर्मचारी की जान गई.

man climbed up on pole died due to electrocution in Banswara
बिजली के खंभे पर ही चिपका रह गया कर्मचारी, देर रात उतारी डेड बॉडी
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 4:08 PM IST

बांसवाड़ा. शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर एक कर्मचारी खंभे के ऊपर ही चिपका रह गया. जिससे उसकी मौत हो (electrician died due to electrocution in Banswara) गई. हादसा मंगलवार शाम का बताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय ललित पुत्र अर्जुन कटारा दशहरा गामडी का रहने वाला है. वह एक मीटर कंपनी में काम कर रहा था, जो शहर की बिजली व्यवस्था संभालती है.

दशहरा गामड़ी के लोगों ने बताया कि ललित शाम को करीब 6 बजे निकला था. घर वालों को बताकर आया था कि वह बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर फॉल्ट को ठीक करने जा रहा है. जब वह रात तक भी नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की गई. जब कृषि फार्म पहुंचे, तो वह खंबे पर लटका हुआ था. इसके बाद सदर थाने को इसकी सूचना दी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

पढ़ें: धौलपुर: बिजली के खंभे से झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

समझाइश के बाद माने ग्रामीण: ग्रामीण खंभे से बॉडी को उतारने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस और प्रशासन की ओर से काफी समझाइश के बाद डेड बॉडी को उतारा गया. देर रात को उसकी डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. बांसवाड़ा शहर में 15 दिन में यह दूसरा हादसा है, जब एक युवक ने इसी तरह शटडाउन लेने के बाद लाइन में करंट आने से जान गवां दी थी. इसी जीएसएस पर काम करने के दौरान 19 अगस्त को भी एक हादसा हुआ था. तब एक लकड़ी के डंडे में करंट आने से ठेकाकर्मी की मौत हो गई थी.

बांसवाड़ा. शहर से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर एक कर्मचारी खंभे के ऊपर ही चिपका रह गया. जिससे उसकी मौत हो (electrician died due to electrocution in Banswara) गई. हादसा मंगलवार शाम का बताया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय ललित पुत्र अर्जुन कटारा दशहरा गामडी का रहने वाला है. वह एक मीटर कंपनी में काम कर रहा था, जो शहर की बिजली व्यवस्था संभालती है.

दशहरा गामड़ी के लोगों ने बताया कि ललित शाम को करीब 6 बजे निकला था. घर वालों को बताकर आया था कि वह बोरवट कृषि फार्म के जीएसएस पर फॉल्ट को ठीक करने जा रहा है. जब वह रात तक भी नहीं लौटा, तो उसकी तलाश की गई. जब कृषि फार्म पहुंचे, तो वह खंबे पर लटका हुआ था. इसके बाद सदर थाने को इसकी सूचना दी. जब तक मौके पर पुलिस पहुंची, तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए.

पढ़ें: धौलपुर: बिजली के खंभे से झूलता मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव

समझाइश के बाद माने ग्रामीण: ग्रामीण खंभे से बॉडी को उतारने के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस और प्रशासन की ओर से काफी समझाइश के बाद डेड बॉडी को उतारा गया. देर रात को उसकी डेड बॉडी को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. बांसवाड़ा शहर में 15 दिन में यह दूसरा हादसा है, जब एक युवक ने इसी तरह शटडाउन लेने के बाद लाइन में करंट आने से जान गवां दी थी. इसी जीएसएस पर काम करने के दौरान 19 अगस्त को भी एक हादसा हुआ था. तब एक लकड़ी के डंडे में करंट आने से ठेकाकर्मी की मौत हो गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.