बांसवाड़ा. शहर पुलिस ने पन्नालाल सरगरा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले से आखिरकार पर्दा उठा दिया है. बस्ती के ही एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस पूरे घटना को अंजाम दिया था. वारदात के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भाग निकले थे. पूछताछ में सामने आया कि मुख्य अभियुक्त आसिफ पन्नालाल की जलालत को बर्दाश्त नहीं कर पाया और भय की वजह से उसने मौत की साजिश रच डाली.
फिलहाल पुलिस आरोपियों के तीसरे साथी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने मंगलवार रात हत्या के प्रकरण का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी लोहारिया थाना अंतर्गत खोडन हाल इंदिरा कॉलोनी निवासी आसिफ और बरोदिया निवासी रोहित की गिरफ्तारी की जानकारी दी.
पढ़ें: पाली: ट्रक में जाकर घुसी कार, हादसे में 1 की मौत, 4 घायल
उन्होंने बताया कि 19 जुलाई की रात अपने पुराने गैराज पर पशुओं को संभालने गए तिहरे हत्याकांड के आरोपी पन्नालाल की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की साली प्रेमा पत्नी रमनलाल सरगरा की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना प्रभारी भैया लाल आंजना के नेतृत्व में सल्लो पाट थानाधिकारी नागेंद्र सिंह, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रोमिंग पाटीदार , नारायण सिंह , हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह , लेखराज , कॉन्स्टेबल सरदार सिंह ,महिपाल ,सुखराम, इंद्रजीत सिंह टीम गठित कर मामले की हर पहलू से जांच शुरू की गई.
घटनास्थल पर देखे गए थे तीन युवक..
पुलिस ने घटना की रात ही इंदिरा कॉलोनी से कुछ संदिग्ध युवकों को उठा लिया है. पड़ताल के दौरान पता चला कि आसिफ की ओर से तिहरे हत्याकांड को लेकर पूर्व में पन्नालाल को बदला लेने की धमकी दी थी. आसिफ को घटना के दिन बाइक पर उसी क्षेत्र में घूमता देखा गया. वहीं घटना के बाद से ही अपने घर से गायब था. विभिन्न ठिकानों पर तलाशी के बाद पुलिस ने केवल पुरा के जंगल में दबिश देकर आदि और उसके साथी रोहित को दबोच लिया गया, जबकि तीसरा साथी गोपाल फरार हो गया है.