ETV Bharat / state

मेहंदी लगे हाथ पर प्रेमी का नाम लिख प्रेमिका ने की खुदकुशी, आहत Lover ने भी की Suicide - lover couple

बांसवाड़ा में एक प्रेमी युगल के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. दोनों की उम्र करीब 17 साल थी. वहीं लड़की 12वीं की और लड़का 11वीं का छात्र था और दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे.

बांसवाड़ा न्यूज  Suicide news  love affair  प्यार का चक्कर  लव स्टोरी  स्कूल में पढ़ने वाले छात्र  Lover girlfriend committed suicide  School students  Love story  banswara news
आहत प्रेमी ने भी की Suicide
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:13 PM IST

बांसवाड़ा. स्कूल में पढ़ने वाले प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसवाड़ा शहर से महज चार किलोमीटर दूर बसे उपला घंटाला और बड़वी गांव की है. गुरुवार को बड़वी गांव में एक 17 साल की बालिका लक्ष्मी पुत्री शांतिलाल मईडा ने घर से कुछ दूरी पर बने मंदिर के निकट एक बड़ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंसार अहमद के अनुसार मृतका 12वीं की छात्रा थी और स्कूल से पढ़ने के बाद में अपने घर पहुंची. वह घर पर दोपहर के करीब साढे तीन बजे पहुंची और स्कूल बैग घर पर रखकर घूमने निकल गई. इसके बाद 4 बजे के आसपास उसके शव को पेड़ से लटके हुए देखा गया. परिजन और आसपास के लोग लक्ष्मी को एमजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के वक्त लक्ष्मी के पिता बांसवाड़ा शहर में अपनी नौकरी पर थे और मां गाय भैंस चराने के लिए गई थी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन-इन जिलों में 7 मार्च से होगी नहरबंदी

इधर, इस घटना के महज डेढ़ घंटे बाद ही बड़वी गांव के नजदीक बसे गांव उपला घंटाला में एक युवक फंदे पर झूल गया. युवक 18 साल का धीरज पुत्र प्रकाश को एलजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालिका के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. वहीं युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में दलोट पंचायत समिति की प्रधान श्यामा बाई ने थामा कांग्रेस का दामन

बता दें कि मृतका लक्ष्मी के हाथ पर मेहंदी लगी हुई थी और मेहंदी पर धीरू नाम लिखा हुआ था. जबकि उसके पास से एक पर्ची भी मिली, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर यह नंबर किसका है.

हालांकि, लोगों ने यह नंबर लड़के का होना बताया है. लड़के ने जिस जगह आत्महत्या की, वह माही डैम थाना क्षेत्र लगता है. जबकि लड़की ने जहां पर आत्महत्या की, वह कोतवाली थाना लगता है. इसके साथ ही बताते चलें लड़की बड़वी के सरकारी सीनियर स्कूल में 12वीं की छात्रा थी और लड़का ग्यारहवीं का छात्र था.

बांसवाड़ा. स्कूल में पढ़ने वाले प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना बांसवाड़ा शहर से महज चार किलोमीटर दूर बसे उपला घंटाला और बड़वी गांव की है. गुरुवार को बड़वी गांव में एक 17 साल की बालिका लक्ष्मी पुत्री शांतिलाल मईडा ने घर से कुछ दूरी पर बने मंदिर के निकट एक बड़ के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

कोतवाली पुलिस के सब इंस्पेक्टर अंसार अहमद के अनुसार मृतका 12वीं की छात्रा थी और स्कूल से पढ़ने के बाद में अपने घर पहुंची. वह घर पर दोपहर के करीब साढे तीन बजे पहुंची और स्कूल बैग घर पर रखकर घूमने निकल गई. इसके बाद 4 बजे के आसपास उसके शव को पेड़ से लटके हुए देखा गया. परिजन और आसपास के लोग लक्ष्मी को एमजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के वक्त लक्ष्मी के पिता बांसवाड़ा शहर में अपनी नौकरी पर थे और मां गाय भैंस चराने के लिए गई थी.

यह भी पढ़ें: प्रदेश के इन-इन जिलों में 7 मार्च से होगी नहरबंदी

इधर, इस घटना के महज डेढ़ घंटे बाद ही बड़वी गांव के नजदीक बसे गांव उपला घंटाला में एक युवक फंदे पर झूल गया. युवक 18 साल का धीरज पुत्र प्रकाश को एलजी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालिका के शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया था. वहीं युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में दलोट पंचायत समिति की प्रधान श्यामा बाई ने थामा कांग्रेस का दामन

बता दें कि मृतका लक्ष्मी के हाथ पर मेहंदी लगी हुई थी और मेहंदी पर धीरू नाम लिखा हुआ था. जबकि उसके पास से एक पर्ची भी मिली, जिस पर एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था. फिलहाल, पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि आखिर यह नंबर किसका है.

हालांकि, लोगों ने यह नंबर लड़के का होना बताया है. लड़के ने जिस जगह आत्महत्या की, वह माही डैम थाना क्षेत्र लगता है. जबकि लड़की ने जहां पर आत्महत्या की, वह कोतवाली थाना लगता है. इसके साथ ही बताते चलें लड़की बड़वी के सरकारी सीनियर स्कूल में 12वीं की छात्रा थी और लड़का ग्यारहवीं का छात्र था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.