ETV Bharat / state

बाजार में घूम रहे थे प्रेमी-प्रेमिका...युवती के परिजनों ने पेड़ से बाधकर दोनों को पीटा, 5 गिरफ्तार...दो बाल अपचारी डिटेन - Rajasthan hindi news

बांसवाड़ा में बाजार में साथ घूम रहे प्रेमी-प्रेमिका को परिजनों ने देख लिया. इससे नाराज घरवालों ने दोनों को पेड़ से बांधकर (lover tying in a tree and beaten up by family person) जमकर पीटा. यही नहीं परिजनों ने इस घटना का वीडीयो भी वायरल कर दिया. पुलिस ने मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार करने के साथ दो को डिटेन किया है.

lover tying in a tree and beaten up by family persons
प्रेमी-प्रेमिका को पेड़ से बांधकर पीटा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 7:41 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी के साथ बाजार में घूम रही थी. परिजनों ने उसे देख लिया और फिर दोनों को पेड़ से बांधकर (lover tying in a tree and beaten up by family person) जमकर पीटा. इस बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस घटना की जानकारी घाटोल डीएसपी कैलाश सिंह ने दी है. वहीं एसपी राजेश कुमार मीणा ने इस मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है वह क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से जुड़ा है. बीते दिनों युवक बाजार में घूमने गया था और उसके साथ एक युवती भी थी. युवती के कुछ परिचितों ने उन्हें बाजार में साथ देख लिया और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी. इस पर युवती के परिजन युवक के गांव गए और उसे अपने गांव उठा ले आए. इसके बाद युवक और युवती दोनों को पेड़ से बांध दिया और फिर जमकर पिटाई की. दोनों को पीटते हुए परिजनों ने वीडियो भी बनाए और उसे वायरल भी कर दिया. यह वीडियो शुक्रवार रात्रि में पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर पीटा

पढ़ें. अलवर में कथित बांग्लादेशी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा...देश विरोधी गतिविधियों का गढ़ बन रहा अलवर, 2 महीने में दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

बेरहमी से पीटने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए घाटोल डीएसपी कैलाश सिंह को आदेश दिए गए जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पती और जेठ भी शामिल हैं. जबकि दो अन्य बाल अपचारी को डिटेन किया गया है. मामले में पूछताछ के साथ ही कार्रवाई की जा रही है.

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी के साथ बाजार में घूम रही थी. परिजनों ने उसे देख लिया और फिर दोनों को पेड़ से बांधकर (lover tying in a tree and beaten up by family person) जमकर पीटा. इस बर्बरता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी डिटेन किया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. इस घटना की जानकारी घाटोल डीएसपी कैलाश सिंह ने दी है. वहीं एसपी राजेश कुमार मीणा ने इस मामले में गहन जांच के आदेश दिए हैं.

पुलिस के अनुसार जो वीडियो वायरल हो रहा है वह क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक से जुड़ा है. बीते दिनों युवक बाजार में घूमने गया था और उसके साथ एक युवती भी थी. युवती के कुछ परिचितों ने उन्हें बाजार में साथ देख लिया और इसकी जानकारी उसके परिजनों को दे दी. इस पर युवती के परिजन युवक के गांव गए और उसे अपने गांव उठा ले आए. इसके बाद युवक और युवती दोनों को पेड़ से बांध दिया और फिर जमकर पिटाई की. दोनों को पीटते हुए परिजनों ने वीडियो भी बनाए और उसे वायरल भी कर दिया. यह वीडियो शुक्रवार रात्रि में पुलिस के पास पहुंचा तो तत्काल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर पीटा

पढ़ें. अलवर में कथित बांग्लादेशी को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा...देश विरोधी गतिविधियों का गढ़ बन रहा अलवर, 2 महीने में दूसरा संदिग्ध गिरफ्तार

बेरहमी से पीटने वाले पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करने के लिए घाटोल डीएसपी कैलाश सिंह को आदेश दिए गए जिसके बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पती और जेठ भी शामिल हैं. जबकि दो अन्य बाल अपचारी को डिटेन किया गया है. मामले में पूछताछ के साथ ही कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.