ETV Bharat / state

बांसवाड़ाः मंदिर में चोरी का खुलासा, 2 गिरफ्तार - बांसवाड़ा न्यूज

बांसवाड़ा की कलिंजरा पुलिस ने मंदिर का ताला तोड़कर दान राशि चुराने के प्रकरण का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर लिया है.

banswara news  rajasthan news
कलिंजरा पुलिस ने मंदिर में चोरी के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Sep 5, 2020, 8:34 PM IST

बांसवाड़ा. मंदिर का ताला तोड़कर दान राशि चुराने के प्रकरण का कलिंजरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसमें पुलिस ने बाल अपचारी सहित लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ के दौरान कई और वारदातें भी सामने आई हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से जानकारी जुटाकर माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.

बता दें कि, तीन दिन पहले कुछ आज्ञात लोग ताला तोड़कर छीच गांव के राधा कृष्ण मंदिर में घुस गए और दान पेटी का ताला तोड़कर करीब 18 सौ रुपए चुरा कर ले गए थे. मंदिर प्रबंधन ने इस मामले को लेकर कलिंजरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसको लेकर थाना प्रभारी देवीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसने जानकारी जुटाकर सदर बांसवाड़ा थाना अंतर्गत उमराई गांव निवासी 18 साल के सुनील उर्फ हुक्का के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, आरोपियों ने भी पूछताछ के दौरान मंदिर में चोरी करना कबूल लिया है और चोरी के बाद राशि आपस में बांटने की बात भी कही है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक और ताला तोड़ने के लिए काम में लिए गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए केंद्र ने मंजूर किए 65 करोड़, गहलोत सरकार ने मार रखी है कुंडली : सांसद कटारा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपने साथियों के कई वारदातों को अंजाम दिया था. जिनमें तलवाड़ा में मोबाइल की दुकान से 6 मोबाइल चोरी करना, हवाई पट्टी के पास तेल और घी के डिब्बे चोरी करना, डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके में मोबाइल और कपड़े की दुकान में चोरी करना और प्रतापपुर में कपड़े की दुकान में चोरी करना शामिल है. इसके अलावा बाल अपचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवाड़ा में गेराज में चोरी करना और लॉकडाउन के दौरान लोहारिया में किराना दुकान से सामान चोरी करने की बात भी कबूली है.

बांसवाड़ा. मंदिर का ताला तोड़कर दान राशि चुराने के प्रकरण का कलिंजरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जिसमें पुलिस ने बाल अपचारी सहित लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पूछताछ के दौरान कई और वारदातें भी सामने आई हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से जानकारी जुटाकर माल बरामदगी का प्रयास कर रही है.

बता दें कि, तीन दिन पहले कुछ आज्ञात लोग ताला तोड़कर छीच गांव के राधा कृष्ण मंदिर में घुस गए और दान पेटी का ताला तोड़कर करीब 18 सौ रुपए चुरा कर ले गए थे. मंदिर प्रबंधन ने इस मामले को लेकर कलिंजरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसको लेकर थाना प्रभारी देवीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसने जानकारी जुटाकर सदर बांसवाड़ा थाना अंतर्गत उमराई गांव निवासी 18 साल के सुनील उर्फ हुक्का के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, आरोपियों ने भी पूछताछ के दौरान मंदिर में चोरी करना कबूल लिया है और चोरी के बाद राशि आपस में बांटने की बात भी कही है. इसके अलावा पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक और ताला तोड़ने के लिए काम में लिए गई लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है.

ये भी पढ़ेंः Exclusive: टिड्डी प्रभावित किसानों के लिए केंद्र ने मंजूर किए 65 करोड़, गहलोत सरकार ने मार रखी है कुंडली : सांसद कटारा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि इससे पहले भी उन्होंने अपने साथियों के कई वारदातों को अंजाम दिया था. जिनमें तलवाड़ा में मोबाइल की दुकान से 6 मोबाइल चोरी करना, हवाई पट्टी के पास तेल और घी के डिब्बे चोरी करना, डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके में मोबाइल और कपड़े की दुकान में चोरी करना और प्रतापपुर में कपड़े की दुकान में चोरी करना शामिल है. इसके अलावा बाल अपचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर तलवाड़ा में गेराज में चोरी करना और लॉकडाउन के दौरान लोहारिया में किराना दुकान से सामान चोरी करने की बात भी कबूली है.

Last Updated : Sep 5, 2020, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.