ETV Bharat / state

खबर का असर: जयपुर-बांसवाड़ा लिंक रोड की पुलिया का पुनर्निर्माण शुरू - जयपुर-बांसवाड़ा लिंक रोड पुलिया निर्माण

बांसवाड़ा में ETV भारत की खबर का असर देखने को मिला है. जयपुर-बांसवाड़ा लिंक रोड की पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसकी वजह से यहां आए दिन हादसे होते रहते थे. ETV भारत द्वारा इस खबर को प्रकाशित करने के बाद अब पुलिया का पुनर्निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है.

जयपुर-बांसवाड़ा लिंक रोड पुलिया निर्माण,  Jaipur Banswara Link Road Culvert Construction
रोड पर पुलिया निर्माण का काम हुआ शुरू
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:11 PM IST

बांसवाड़ा. जयपुर राजमार्ग को बांसवाड़ा से जोड़ने वाले लिंक रोड की क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के लिए गिट्टी और मिट्टी डालकर अस्थाई रास्ता निकाला गया है, ताकि पुलिया से आवागमन शुरू होने तक लोगों को आने-जाने की सुविधा प्रदान की जा सके. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने लगातार खबरें प्रकाशित की थी. इसे देखते हुए आखिरकार जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने हस्तक्षेप करते हुए उच्चाधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक राशि स्वीकृत करवाई.

रोड पर पुलिया निर्माण का काम हुआ शुरू

इस पुलिया को लेकर पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे के बीच पेंच फंसा था. बाईपास का नाम लेकर नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी पर जिम्मेदारी डाल रहा था, तो पीडब्ल्यूडी हैंड ओवर नहीं किए जाने की दुहाई देकर पल्ला झाड़ रहा था. इसका खामियाजा हजारों लोग भुगत रहे थे. जिनका प्रतिदिन शहर से गांव और गांव से शहर आना जाना लगा रहता है.

पढ़ें: खबर का असर: PWD और नेशनल हाईवे के अधिकारी तलब...राशि स्वीकृत, क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का रास्ता साफ

ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को सबसे पहले उठाते हुए 6 जून को खबर लगाई थी कि बांसवाड़ा-जयपुर लिंक रोड की पुलिया क्षतिग्रस्त, मासूम की मौत से भी नहीं खुली जिम्मेदारों की नींद. इसके बाद इस खबर को फॉलो करते हुए 7 जून को अधिकारियों की टालमटोल को प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ें : बांसवाड़ा: जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे लोग, टेंडर प्रक्रिया में फंसा रिपेयरिंग वर्क

इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने दोनों ही विभागों के अधिकारियों को बुलाया और पुलिया की महत्ता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों से बातचीत की. सरकार द्वारा इसके लिए तत्काल प्रभाव से 35 लाख रुपए मंजूर किए गए.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए इसकी मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया. लोगों की आवाजाही को देखते हुए ठेकेदार ने नाले में दो पाइप डालते हुए गिट्टी और मिट्टी से अस्थाई रास्ता निकाला. वहीं टूटे हुए पिलर के स्थान पर नया पिलर खड़ा करने की तैयारी की जा रही है. अगले 10 दिन में यह काम पूरा होने की संभावना जताई गई है.

बांसवाड़ा. जयपुर राजमार्ग को बांसवाड़ा से जोड़ने वाले लिंक रोड की क्षतिग्रस्त पुलिया के मरम्मत का काम शुरू हो गया है. ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के लिए गिट्टी और मिट्टी डालकर अस्थाई रास्ता निकाला गया है, ताकि पुलिया से आवागमन शुरू होने तक लोगों को आने-जाने की सुविधा प्रदान की जा सके. इस मामले को लेकर ईटीवी भारत ने लगातार खबरें प्रकाशित की थी. इसे देखते हुए आखिरकार जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने हस्तक्षेप करते हुए उच्चाधिकारियों से बातचीत की और आवश्यक राशि स्वीकृत करवाई.

रोड पर पुलिया निर्माण का काम हुआ शुरू

इस पुलिया को लेकर पीडब्ल्यूडी और नेशनल हाईवे के बीच पेंच फंसा था. बाईपास का नाम लेकर नेशनल हाईवे पीडब्ल्यूडी पर जिम्मेदारी डाल रहा था, तो पीडब्ल्यूडी हैंड ओवर नहीं किए जाने की दुहाई देकर पल्ला झाड़ रहा था. इसका खामियाजा हजारों लोग भुगत रहे थे. जिनका प्रतिदिन शहर से गांव और गांव से शहर आना जाना लगा रहता है.

पढ़ें: खबर का असर: PWD और नेशनल हाईवे के अधिकारी तलब...राशि स्वीकृत, क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत का रास्ता साफ

ईटीवी भारत ने लोगों की समस्या को सबसे पहले उठाते हुए 6 जून को खबर लगाई थी कि बांसवाड़ा-जयपुर लिंक रोड की पुलिया क्षतिग्रस्त, मासूम की मौत से भी नहीं खुली जिम्मेदारों की नींद. इसके बाद इस खबर को फॉलो करते हुए 7 जून को अधिकारियों की टालमटोल को प्रमुखता से दिखाया था.

पढ़ें : बांसवाड़ा: जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे लोग, टेंडर प्रक्रिया में फंसा रिपेयरिंग वर्क

इस मुद्दे को लेकर जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा ने दोनों ही विभागों के अधिकारियों को बुलाया और पुलिया की महत्ता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों से बातचीत की. सरकार द्वारा इसके लिए तत्काल प्रभाव से 35 लाख रुपए मंजूर किए गए.

जिला कलेक्टर के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूरी करते हुए इसकी मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया. लोगों की आवाजाही को देखते हुए ठेकेदार ने नाले में दो पाइप डालते हुए गिट्टी और मिट्टी से अस्थाई रास्ता निकाला. वहीं टूटे हुए पिलर के स्थान पर नया पिलर खड़ा करने की तैयारी की जा रही है. अगले 10 दिन में यह काम पूरा होने की संभावना जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.