बांसवाड़ा. जिले की कलिंजरा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी राजसमंद जिले का है तो दूसरा आरोपी हरियाणा का बताया गया है. कलिंजरा थाना अधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि 23 फरवरी को हमीरपुरा गांव के पास से रात में एक ट्रक चोरी हो गया था. इस मामले में लालचंद कलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरू की और उदयपुर व जयपुर मार्ग पर पड़ने वाले टोल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. वहीं, मुखबिर के जरिए संदिग्ध की पहचान कराई गई तो पता चला कि उसका नाम राधेश्याम पुत्र मोहनलाल (35) निवासी माली खेड़ा रेलमगरा राजसमंद है.
ऐसे सामने आया मामला - इसके बाद उसे डिटेन किया गया और पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल लिया. साथ ही उसने बताया कि उसके साथ एक अन्य अभियुक्त कासम खान पुत्र अमर खान भी शामिल था, जो हरियाणा का रहने वाला है. दोनों को जब आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों ने गुजरात से ट्रक चोरी की योजना बनाई थी. रास्ते में जब उन्हें ये ट्रक दिखाई दिया तो दोनों ने ट्रक को चुरा लिया. ट्रक के आगे कासम खान अपनी कार से इसको एस्कॉर्ट कर रहा था. उदयपुर ले जाकर आरोपियों ने ट्रक का जीपीएस निकाल दिया और उसे एक जगह छिपा दिया.
इसे भी पढ़ें - अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार...एक ट्रक बरामद
इसलिए चुराया था ट्रक - भीलवाड़ा जिले के पार्सल थाना का रहने वाला महावीर प्रसाद आचार्य उर्फ पंडा जो कि आदतन अपराधी है और मादक पदार्थों की तस्करी करता है. उसी ने ट्रक चोरी के लिए कासम खान से संपर्क किया था और कासम ने राधेश्याम के साथ मिलकर इस ट्रक को चुराया था. इसके बाद दोनों ने महावीर से 4 लाख 75000 में ट्रक का सौदा किया. इसमें से 3 लाख 50000 कासम और राधेश्याम को दे दिए. साथ में ये भी तय हुआ कि ट्रक का कलर बदलने के बाद बाकी के पैसे दिए जाएंगे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कलिंजरा थाना पुलिस को फिलहाल आरोपी महावीर प्रसाद व बन्नू की तलाश है.