बांसवाड़ा. शहर के सबसे व्यस्ततम स्थान प्रताप सर्किल के पास शराब की दो नई दुकानें खुलने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं रोजाना शराबियों की अनुचित हरकतों के कारण महिलाओं का यहां से आना-जाना मुश्किल हो गया है. खासकर शाम के वक्त उनकी बदसलूकी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
बता दें कि इसके खिलाफ क्षेत्र के लोगों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता के सामने अपना विरोध जताया और दुकानों को बंद करवाने की मांग की. इस बीच आबकारी विभाग के अनुसार उन्हें इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जा सकेगी.
बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले दो किशोरियों के साथ शराब के नशे में कुछ लोगों के अभद्र व्यवहार को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा और भी बढ़ गया है. उसके बाद से ही आसपास के लोग दोनों ही दुकानों को बंद करवाना चाहते हैं. इस संबंध में लोगों ने क्षत्रिय पार्षद सुरेश कलाल से संपर्क किया और उन्हें अपनी व्यथा बताई. पार्षद कलाल ने उनके विरोध को जायज मानते हुए गुरुवार को क्षेत्र के लोगों के साथ जिला कलेक्टर गुप्ता से भेंट की. साथ ही शराब की दुकान खुलने के बाद से चौराहे के आसपास महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं से अवगत कराया.
अपने ज्ञापन में पार्षद सहित क्षेत्र के लोगों ने शराब की दोनों ही दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने का आग्रह किया. पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में आए दिन शराबियों की अनुचित हरकतें सामने आ रही हैं. क्षेत्र के लोग दोनों ही दुकानों को बंद करवाने के पक्ष में है. उन लोगों ने जिला कलेक्टर के समक्ष अपनी व्यथा रख दी है.
वहीं इस संबंध में आबकारी विभाग के निरीक्षक देवेंद्र गिरी गोस्वामी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है. यदि जिला कलेक्टर के पास शिकायत की गई है तो हमारे पास ही आएगी. उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.