कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत रामगढ़ के गांव वड़लीपाड़ा में जमीन को लेकर दो पक्षों में आए दिन विवाद होते रहते थे. इससे तंग होकर मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद उम्र 38 साल ने अपनी ही दुकान पर गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
इसकी जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर मोहम्मद के गले में से फंदा निकाला. उपचार के लिए कुशलगढ़ सीएससी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मद को इलाज के लिए गुजरात के दाहोद रेफर किया गया है.
क्या था मामला?
मामले में मोहम्मद की पत्नी साहेब नूर ने कुशलगढ़ थाना पहुंच कर गांव के ही लाल मोहम्मद पुत्र नजर मोहम्मद और अमजद पुत्र लाल मोहम्मद के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया. नूर ने बताया कि उसकी दुकान जो वड़लीपाड़ा में स्थित है. वहां पर यह दुकान करीब 40 साल से हैं. लेकिन आरोपी लोग दुकान की जमीन को अपना बताकर लंबे समय से नूर और उसके पति के साथ लगातार विवाद कर रहे थे.
बीते कुछ दिनों से आरोपी उसको और उसके पति को रोजाना परेशान कर रहे थे. इस कारण से उसका पति मोहम्मद तनाव में था. नूर ने बताया कि इसी तनाव के चलते परेशान होकर उसके पति मोहम्मद ने दुकान के अंदर गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की, जिस पर ग्रामीणों ने उनके गले में से फंदा निकाला और उनकी जान बचा ली.
गौरतलब हो कि आरोपीगण पिछले करीब आठ दिनों से लगातार उसके पति को भारी परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते उसका पति कई दिनों से बहुत ही तनाव में था. इसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. उन्होंने लिखित दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई हैं.