ETV Bharat / state

कतर से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - Ahmedabad Aerodrome

बांसवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कतर से युवक पहले अहमदाबाद एरोड्रम पर उतरा. उसके बाद वह वहां से वह कार से घर आ रहा था. रास्ते में सड़क हादसे के दौरान उसकी मौत हो गई.

दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 6:05 PM IST

बांसवाड़ा. विदेश से घर लौट रहे एक युवक की कार गुजरात में पलट गई. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज बड़ौदा हॉस्पिटल में जारी है.

कतर से घर लौट रहे युवक की कार पलटने से मौत

जानकारी के मुताबिक बागीदौरा निवासी मनीष पुत्र महेश रावल कतर में काम कर रहा था. वहां से वह भारत आने के लिए फ्लाइट से अहमदाबाद एरोड्रम पर उतरा. एरोड्रम पर उसे लेने के लिए उसका छोटा भाई शशिकांत और उसका मित्र कुंदन पाटीदार वहां गए हुए थे. एरोड्रम पर उतरने के बाद मनीष और शशिकांत दोनों ही भाई गले मिले और खुशी-खुशी बागीदौरा के लिए रवाना हुए.

ऐसे में कार कुंदन चला रहा था. लौटते वक्त लुणावाडा और संतरामपुर के बीच रास्ते में बाइक को बचाने के चक्कर में शशीकांत घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. कार में सवार मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शशिकांत के हाथ और पैर गंभीर फैक्चर हो गए. दोनों को बड़ौदा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. मृतक मनीष का मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. मनीष की 3 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है.

बांसवाड़ा. विदेश से घर लौट रहे एक युवक की कार गुजरात में पलट गई. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका इलाज बड़ौदा हॉस्पिटल में जारी है.

कतर से घर लौट रहे युवक की कार पलटने से मौत

जानकारी के मुताबिक बागीदौरा निवासी मनीष पुत्र महेश रावल कतर में काम कर रहा था. वहां से वह भारत आने के लिए फ्लाइट से अहमदाबाद एरोड्रम पर उतरा. एरोड्रम पर उसे लेने के लिए उसका छोटा भाई शशिकांत और उसका मित्र कुंदन पाटीदार वहां गए हुए थे. एरोड्रम पर उतरने के बाद मनीष और शशिकांत दोनों ही भाई गले मिले और खुशी-खुशी बागीदौरा के लिए रवाना हुए.

ऐसे में कार कुंदन चला रहा था. लौटते वक्त लुणावाडा और संतरामपुर के बीच रास्ते में बाइक को बचाने के चक्कर में शशीकांत घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई. कार में सवार मनीष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं शशिकांत के हाथ और पैर गंभीर फैक्चर हो गए. दोनों को बड़ौदा हॉस्पिटल भर्ती कराया गया. मृतक मनीष का मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया. मनीष की 3 साल पहले शादी हुई थी और उसका एक डेढ़ साल का बेटा भी है.

Intro:संबंधित फोटोग्राफ्स राजस्थान डेसक व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे गए हैंl
?...................................
बांसवाड़ाl लंबे समय बाद विदेश से घर लौट रहे बांसवाड़ा जिले के एक युवक की गुजरात में कार पलट गईl दुर्घटना में युवक की मौत हो गई जबकि उसके भाई समय दो जने घायल हो गएl उसके भाई की भी हालत गंभीर है और बड़ौदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया हैl इस घटना से बागीदौरा कस्बे में मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहाl


Body:जानकारी के अनुसार बागीदौरा निवासी 35 वर्षीय मनीष पुत्र महेश रावल कतर में काम कर रहा थाl वहां से मनीष देश आने के लिए एरोप्लेन से अहमदाबाद एरोड्रम पर उतराl एरोड्रम पर उसे लेने के लिए छोटा भाई शशिकांत अपने मित्र कुंदन पाटीदार के साथ कार लेकर गया थाl एरोड्रम पर उतरने के बाद मनीष और शशिकांत दोनों ही भाई गले मिले और खुशी खुशी बागीदौरा के लिए रवाना हुएl कार कुंदन चला रहा थाl लौटते वक्त लुणावाडा और संतरामपुर के मध्य रास्ते में बाइक को बचाने के प्रयास में शशीकांत घबरा गया और कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गईl


Conclusion:कार में सवार मनीष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं शशिकांत के हाथ पैरों में गंभीर फैक्चर हो गएl दोनों को बड़ौदा हॉस्पिटल भर्ती कराया गयाl मृतक मनीष का मंगलवार सुबह गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गयाl मनीष कि 3 वर्ष पूर्व भी शादी हुई थी और उसके डेट वर्ष का एक पुत्र हैl
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.