घाटोल (बांसवाड़). जिले के घाटोल में अवैध रूप से लकड़ी के परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत सहायक वन संरक्षक अभिमन्यु सहारन के निर्देशन में क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में शनिवार को 3 बजे आसन चिंबोली के बीच अलोपेश्वर महादेव मंदिर के पास बेशकीमती आम की लकड़ी से भरे हुए ट्रक को जब्त किया.
ट्रक ड्राइवर रितेश पिता लक्ष्मण निवासी कटारा पाड़ा नोलिया वाड़ा पुलिस थाना कुआं जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया. उपरोक्त कार्रवाई में वनपाल रामलाल डामोर, नरेशचंद्र निनामा, सहायक वनपाल रमेश चंद्र गर्ग, विक्रम सिंह, वनरक्षक जगपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, बेलदार भारमा रहे.
पढ़ें- बांसवाड़ा: कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन का आगाज, बामनिया ने दिलवाई मास्क पहनने की शपथ
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि जिले में आम के पेड़ों की प्रचूर मात्रा है. जिसके चलते यहां लकड़ी तस्कर सक्रिय है जो कि रात में आम के पेड़ों को काटकर गुजरात और मध्यप्रदेश में तस्करी करते हैं. जिसे रोकने के लिए वन विभाग की टीम दिन-रात सक्रियता के साथ गश्त कर रही है.