ETV Bharat / state

Lockdown: मुंबई में फंसे वागड़ के सैकड़ों लोग, ना जेब में पैसा और ना ही खाने को दाना - Lock down in banswara

कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरे देश में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान बांसवाड़ा जिले के सैकड़ों लोग मुंबई में फंसे हुए हैं. साथ ही इन लोगों के पास राशन भी नहीं है, जिससे सभी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर मेवाड़ा भट्ट ब्राह्मण विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा से गुहार लगाई.

मुंबई में फंसे वागड़ के सैकड़ों लोग, Lock down in banswara
मुंबई में फंसे वागड़ के सैकड़ों लोग
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:10 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी के कारण सरकार विदेशों से अप्रवासी भारतीयों को देश में लाने में जुटी है. वहीं, देश में ही फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. बता दें कि वागड़ अंचल के ही सैकड़ों लोग मुंबई में फंसे हैं. मुंबई में एक-एक कमरे में 15-20 लोग रहने को मजबूर है.

हालत ये है कि उनके पास राशन भी नहीं है. साथ ही रुपए भी खत्म हो गए. इस समस्या को लेकर मेवाड़ा भट्ट ब्राह्मण विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा से गुहार लगाई.

मुंबई में फंसे वागड़ के सैकड़ों लोग

पढे़ं- COVID-19: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, शहर में 8वें दिन भी कर्फ्यू जारी

संस्थान की ओर से जिला कलेक्टर को बताया गया, कि क्षेत्र के 1500 से अधिक लोग मुंबई में चाय की थड़ी का काम कर रहे हैं. कई लोगों के परिवार भी उनके साथ हैं. कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में इनका कारोबार बंद हो गया और यह लोग अपने-अपने भाड़े के मकानों में बंद हो गए. हालात यह है कि एक कमरे में 15-20 लोग रह रहे हैं, जिससे संक्रमण और भी बढ़ सकता है.

भूपेंद्र पंड्या ने बताया कि अचानक लॉकडाउन की घोषणा के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. जो जमा पूंजी थी, वह खाने-पीने में निकाल ली, अब उनकी जेब में कोई पैसा नहीं रहा और खाने-पीने का सामान भी खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि कई लोग आर्थिक संकट के कारण भूखे रहने को मजबूर हैं.

वहीं, शुक्रवार को संस्थान की ओर से जिला कलेक्टर के समक्ष वहां फंसे लोगों की सूची भी दी गई है. साथ ही उन लोगों को वहां से निकालकर अपने घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया गया है.

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी के कारण सरकार विदेशों से अप्रवासी भारतीयों को देश में लाने में जुटी है. वहीं, देश में ही फंसे लोगों को अपने घरों तक पहुंचाने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं. बता दें कि वागड़ अंचल के ही सैकड़ों लोग मुंबई में फंसे हैं. मुंबई में एक-एक कमरे में 15-20 लोग रहने को मजबूर है.

हालत ये है कि उनके पास राशन भी नहीं है. साथ ही रुपए भी खत्म हो गए. इस समस्या को लेकर मेवाड़ा भट्ट ब्राह्मण विकास संस्थान के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर कैलाश बैरवा से गुहार लगाई.

मुंबई में फंसे वागड़ के सैकड़ों लोग

पढे़ं- COVID-19: भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 21, शहर में 8वें दिन भी कर्फ्यू जारी

संस्थान की ओर से जिला कलेक्टर को बताया गया, कि क्षेत्र के 1500 से अधिक लोग मुंबई में चाय की थड़ी का काम कर रहे हैं. कई लोगों के परिवार भी उनके साथ हैं. कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन में इनका कारोबार बंद हो गया और यह लोग अपने-अपने भाड़े के मकानों में बंद हो गए. हालात यह है कि एक कमरे में 15-20 लोग रह रहे हैं, जिससे संक्रमण और भी बढ़ सकता है.

भूपेंद्र पंड्या ने बताया कि अचानक लॉकडाउन की घोषणा के कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. जो जमा पूंजी थी, वह खाने-पीने में निकाल ली, अब उनकी जेब में कोई पैसा नहीं रहा और खाने-पीने का सामान भी खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि कई लोग आर्थिक संकट के कारण भूखे रहने को मजबूर हैं.

वहीं, शुक्रवार को संस्थान की ओर से जिला कलेक्टर के समक्ष वहां फंसे लोगों की सूची भी दी गई है. साथ ही उन लोगों को वहां से निकालकर अपने घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.