ETV Bharat / state

Corona Alert : बांसवाड़ा में घर-घर सर्वे का काम शुरू, तलाशे जा रहे संदिग्ध मरीज - house survey in Banswara

कोरोना वायरस का प्रकोप पूरी दुनिया में फैला हुआ है. जिसके चलते राजस्थान में मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. वहीं बांसवाड़ा में रविवार से चिकित्सा विभाग घर-घर जाकर संदिग्धों की तलाश करेगा. जिले के नर्सिंग स्टूडेंट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

corona virus, banswara latest news, बांसवाड़ा की खबर, राजस्थान मेडिकल इमरजेंसी
कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग एक्टिव मोड़ पर
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 12:00 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस लेकर दुनियाभर में कोहराम मचा हुए है. बाहर से आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. वहीं चिकित्सा विभाग अब घर-घर जाकर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की तलाश में जुट गया है. बांसवाड़ा में भी विभाग की ओर से रविवार से इस अभियान की शुरुआत की गई.

फिलहाल नर्सिंग स्टूडेंट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. बांसवाड़ा जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षणार्थी के जरिए यह सर्वे कराया जा रहा है. शहर को कई भागों में बांटा गया है और कॉलोनी के आधार पर दो-दो नर्सिंगकर्मी की टीम लगाई गई है. फिलहाल की 90 स्टूडेंट्स को सर्वे में लगाया गया है.

कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग एक्टिव मोड़ पर

यह भी पढे़ं- अलवर डिटेंशन सेंटर से पांच पाकिस्तानी नागरिकों की हुई वतन वापसी

हार्ट पेशेंट का भी ब्योरा

कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों सहित कमजोर लोगों पर अधिक होने की आशंका रहती है. ऐसे में विभाग की ओर से अपने सर्वे में हार्ट पेशेंट, शुगर, किडनी से संबंधित रोगियों के बारे में भी जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है.

खानपान की भी जानकारी

सर्वे कर रहे स्टूडेंट्स को विभाग की ओर से बाकायदा एक फॉर्मेट दिया गया है. जिसमें घर के लोगों से बिंदुवार जानकारी ली जा रही है. घर में कोई पशु भी है? क्या आप मांसाहारी है? वर्तमान में घर पर कोई बीमार भी चल रहा है? किस बीमारी का इलाज चल रहा है? आदि की भी जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें- ईरान से 236 भारतीय विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर, एयरपोर्ट पर की गई सभी की स्क्रीनिंग

जब तक कोरोना तब तक सर्वे

जीएनएम नर्सिंग सेंटर के प्रिंसिपल हितेंद्र भट्ट के अनुसार सेंट्रल में 150 नर्सिंग स्टूडेंट्स है. जिनमें से 90 को सर्वे के लिए लगाया गया है. प्रतिदिन यह सूचना कलेक्ट करने के बाद राजस्थान नर्सिंग कौंसिल को भेजी जा रही है. यह सर्वे रविवार से शुरू किया गया और जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक जारी रहेगा. सर्वे कर रही ममता कटारा ने बताया कि आज से हर कॉलोनी के लिए सीनियर और जूनियर दो-दो स्टूडेंट की टीम सर्वे में जुट गई है. इस प्रकार कुल 45 टीमें कॉलोनी वाइज फॉर्मेट के आधार पर घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रही हैं.

बांसवाड़ा. कोरोना वायरस लेकर दुनियाभर में कोहराम मचा हुए है. बाहर से आने जाने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. वहीं चिकित्सा विभाग अब घर-घर जाकर सर्वे कर संदिग्ध मरीजों की तलाश में जुट गया है. बांसवाड़ा में भी विभाग की ओर से रविवार से इस अभियान की शुरुआत की गई.

फिलहाल नर्सिंग स्टूडेंट्स को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. बांसवाड़ा जीएनएम ट्रेनिंग सेंटर के प्रशिक्षणार्थी के जरिए यह सर्वे कराया जा रहा है. शहर को कई भागों में बांटा गया है और कॉलोनी के आधार पर दो-दो नर्सिंगकर्मी की टीम लगाई गई है. फिलहाल की 90 स्टूडेंट्स को सर्वे में लगाया गया है.

कोरोना को लेकर चिकित्सा विभाग एक्टिव मोड़ पर

यह भी पढे़ं- अलवर डिटेंशन सेंटर से पांच पाकिस्तानी नागरिकों की हुई वतन वापसी

हार्ट पेशेंट का भी ब्योरा

कोरोना वायरस का संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों सहित कमजोर लोगों पर अधिक होने की आशंका रहती है. ऐसे में विभाग की ओर से अपने सर्वे में हार्ट पेशेंट, शुगर, किडनी से संबंधित रोगियों के बारे में भी जानकारी इक्ट्ठा की जा रही है.

खानपान की भी जानकारी

सर्वे कर रहे स्टूडेंट्स को विभाग की ओर से बाकायदा एक फॉर्मेट दिया गया है. जिसमें घर के लोगों से बिंदुवार जानकारी ली जा रही है. घर में कोई पशु भी है? क्या आप मांसाहारी है? वर्तमान में घर पर कोई बीमार भी चल रहा है? किस बीमारी का इलाज चल रहा है? आदि की भी जानकारी ली जा रही है.

यह भी पढ़ें- ईरान से 236 भारतीय विशेष विमान से पहुंचे जैसलमेर, एयरपोर्ट पर की गई सभी की स्क्रीनिंग

जब तक कोरोना तब तक सर्वे

जीएनएम नर्सिंग सेंटर के प्रिंसिपल हितेंद्र भट्ट के अनुसार सेंट्रल में 150 नर्सिंग स्टूडेंट्स है. जिनमें से 90 को सर्वे के लिए लगाया गया है. प्रतिदिन यह सूचना कलेक्ट करने के बाद राजस्थान नर्सिंग कौंसिल को भेजी जा रही है. यह सर्वे रविवार से शुरू किया गया और जब तक कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक जारी रहेगा. सर्वे कर रही ममता कटारा ने बताया कि आज से हर कॉलोनी के लिए सीनियर और जूनियर दो-दो स्टूडेंट की टीम सर्वे में जुट गई है. इस प्रकार कुल 45 टीमें कॉलोनी वाइज फॉर्मेट के आधार पर घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.