बांसवाड़ा. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि बांसवाड़ा की माही की नहरों के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने कभी केंद्र से बजट नहीं मांगा. माही के लिए 100, 200 करोड़ जितना चाहोगे, उतना मिलेगा. ये बात शेखावत ने जिले में महाराणा प्रताप प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में कही.
माही के लिए केंद्र सरकार से राजस्थान सरकार ने कभी बजट नहीं मांगा
प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा कि वे जयपुर से शेखावत के साथ ही प्लेन में आए हैं. मैंने रास्ते में भी बात की है और मैं चाहता हूं कि शेखावत बांसवाड़ा की माही की नहरों के लिए कुछ बजट जरूर दें. साथ ही कहा कि वे जिस महकमे के मंत्री हैं, उस महकमे का मैं छोटा सा मंत्री हूं. वह बड़े हैं और मैं छोटा हूं. जब शेखावत की बारी आई तो शेखावत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कभी केंद्र के पास माही की नहरों के लिए या माही डैम के बजट को लेकर नहीं आई है. माही के लिए जितना भी मांगोगे, मैं दूंगा. 100, 200 करोड़ जितना चाहोगे, उतना मिलेगा.
पढ़ें: Farooq Abdullah Ajmer Visit: बीजेपी के साथ न थे न कभी रहेंगे, हमारा अपना एजेंडा है - फारुक अबदुल्लाह
कांग्रेस और बीजेपी के सत्ता तक पहुंचने की चाबी में हूं
करणी सेना के संस्थापक और राजपूत समाज के बड़े चेहरे लोकेंद्र सिंह कालवी ने इस कार्यक्र में कहा कि मैं किसी से कुछ मांगता नहीं हूं, छीन लेता हूं. केंद्र की भाजपा सरकार हो या प्रदेश की कांग्रेस सरकार, उन्हें सत्ता तक पहुंचाने की चाबी मेरे पास है. ऐसा उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि वह बताना चाहते थे कि राजपूत समाज आज भी एक है और उनके कहने पर ही समाज अपना वोट डालता है.
महाराणा प्रताप जन-जन की आस्था के केंद्र हैं-राजा भैया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि महाराणा प्रताप जन-जन की आस्था के केंद्र हैं. उनके शौर्य की कथाएं देश दुनिया में सभी तरफ फैली हुई हैं.
गौरतलब है कि शहर के महाराणा प्रताप चौराहे पर रविवार दोपहर बाद महाराणा प्रताप की एक बड़ी मूर्ति का भव्य अनावरण कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत थे. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी के मुख्य आतिथ्य में प्रतिमा का अनावरण हुआ. अतिथि के रूप में जिला प्रमुख रेशम मालवीया, बांसवाड़ा नगर सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी और संत समाज के तमाम लोग मौजूद थे. कार्यक्रम को जिला प्रमुख रेशम मालवीया, सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के साथ ही कई अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया.