ETV Bharat / state

अरमान लेकर आए थे शिविर में, हौसला के साथ घर लौटे दिव्यांग - Artificial Limb Equipment Distribution Camp in Banswara

बांसवाड़ा में अपना परिवार बांसवाड़ा की तरफ से निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 700 से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित किया गया.

बांसवाड़ा में कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर, Artificial Limb Equipment Distribution Camp in Banswara, banswara news, बांसवाड़ा की खबर
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 9:55 AM IST

बांसवाड़ा. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और अपना परिवार बांसवाड़ा की तरफ से निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर एक वाटिका में लगाया गया. यह शिविर यहां पहुंचे दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कुराहट दे गया. यहां कोई बैसाखी के सहारे आया तो पैरों पर वापस लौटा. कोई ट्राईसाईकिल और व्हील चेयर के साथ जीवन में कुछ कर गुजरने के हौंसले के साथ अपने घर को रवाना हुआ.

बांसवाड़ा में निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

शिविर के दौरान बड़ी संख्या में मूक-बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए. गत फरवरी माह में अपना परिवार संस्था की ओर से बांसवाड़ा में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया गया था. जिसमें कृत्रिम अंगों के लिए पंजीयन किया गया था. उसी क्रम में संस्था की तरफ से महावीर विकलांग सहायता समिति के बैनर तले यह शिविर लगाया गया. मौके पर ही कृत्रिम पैर और हाथ तैयार कर दिव्यांगों को लगाए गए.

पढ़ेंः बांसवाड़ाः छठ महापर्व के तीसरे दिन निर्जल व्रत, शाम को डूबते सूरज को चढ़ाया अर्घ्य

इसके लिए जयपुर फुटवियर संस्था की ओर से मौके पर ही लैब स्थापित की गई थी. संस्था की 22 सदस्य की टीम की तरफ से तीन दर्जन लोगों को कृत्रिम पैर के सहारे घर भेजा गया. वहीं 10 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गए. इसी प्रकार 40 को बैसाखी प्रदान की गई. इस दौरान 118 लोगों को ट्राइ साइकिल, 42 जनों को व्हील चेयर और 150 से अधिक मूक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए.

पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज में भी कॉस्ट कटिंग! पहली गाज गिरी संविदा चालकों पर

कुल मिलाकर शिविर के दौरान 700 से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित हुए. अपना परिवार संस्था के संस्थापक विकेश मेहता ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर वागड़ अंचल के कई दिव्यांग लोगों को मुस्कुराहट देने में कामयाब रहा. शिविर के आयोजन में शहर की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा. उसी का नतीजा रहा कि शिविर अपने उद्देश्य में सफल रहा.

बांसवाड़ा. भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और अपना परिवार बांसवाड़ा की तरफ से निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर एक वाटिका में लगाया गया. यह शिविर यहां पहुंचे दिव्यांगों के चेहरों पर मुस्कुराहट दे गया. यहां कोई बैसाखी के सहारे आया तो पैरों पर वापस लौटा. कोई ट्राईसाईकिल और व्हील चेयर के साथ जीवन में कुछ कर गुजरने के हौंसले के साथ अपने घर को रवाना हुआ.

बांसवाड़ा में निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

शिविर के दौरान बड़ी संख्या में मूक-बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए. गत फरवरी माह में अपना परिवार संस्था की ओर से बांसवाड़ा में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया गया था. जिसमें कृत्रिम अंगों के लिए पंजीयन किया गया था. उसी क्रम में संस्था की तरफ से महावीर विकलांग सहायता समिति के बैनर तले यह शिविर लगाया गया. मौके पर ही कृत्रिम पैर और हाथ तैयार कर दिव्यांगों को लगाए गए.

पढ़ेंः बांसवाड़ाः छठ महापर्व के तीसरे दिन निर्जल व्रत, शाम को डूबते सूरज को चढ़ाया अर्घ्य

इसके लिए जयपुर फुटवियर संस्था की ओर से मौके पर ही लैब स्थापित की गई थी. संस्था की 22 सदस्य की टीम की तरफ से तीन दर्जन लोगों को कृत्रिम पैर के सहारे घर भेजा गया. वहीं 10 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गए. इसी प्रकार 40 को बैसाखी प्रदान की गई. इस दौरान 118 लोगों को ट्राइ साइकिल, 42 जनों को व्हील चेयर और 150 से अधिक मूक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए.

पढ़ेंः राजस्थान रोडवेज में भी कॉस्ट कटिंग! पहली गाज गिरी संविदा चालकों पर

कुल मिलाकर शिविर के दौरान 700 से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित हुए. अपना परिवार संस्था के संस्थापक विकेश मेहता ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर वागड़ अंचल के कई दिव्यांग लोगों को मुस्कुराहट देने में कामयाब रहा. शिविर के आयोजन में शहर की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा. उसी का नतीजा रहा कि शिविर अपने उद्देश्य में सफल रहा.

Intro:बांसवाड़ाl भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर और अपना परिवार बांसवाड़ा द्वारा यहां एक वाटिका में लगाए गए निशुल्क कृत्रिम अंग उपकरण वितरण शिविर क्षेत्र के दिव्यांग लोगों के चेहरों को मुस्कुराहट दे गयाl कोई बैसाखी के सहारे आया तो अपने पैरों पर कर लौटा तो कोई ट्राईसाईकिल और व्हील चेयर के साथ जीवन में कुछ कर गुजरने के हौसले के साथ अपने कर को रवाना हुआl


Body:शिविर के दौरान बड़ी संख्या में मुक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गएl गत फरवरी माह में अपना परिवार संस्था द्वारा बांसवाड़ा में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाया गया था जिसमें कृत्रिम अंगों के लिए पंजीयन किया गया थाl उसी क्रम में संस्था द्वारा महावीर विकलांग सहायता समिति के बैनर तले यह शिविर लगाया गयाl मौके पर ही कृत्रिम पैर और हाथ तैयार कर जरूरतमंदों को लगाए गएl इसके लिए जयपुर फुटवियर संस्था द्वारा मौके पर ही लेब स्थापित की गई थीl संस्था की 22 सदस्य की टीम द्वारा तीन दर्जन लोगों को कृत्रिम पैर के सहारे घर भेजा गया वही 10 लोगों को कृत्रिम हाथ लगाए गएl इसी प्रकार 70 लोगों को गैलरी पर लगाए गए वही 40 को बैसाखी प्रदान की गईl


Conclusion:इस दौरान 118 लोगों को ट्राईसाईकिल 42 जनों को व्हील चेयर तथा 150 से अधिक मुक बधिर बच्चों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गएl कुल मिलाकर शिविर के दौरान 700 से अधिक दिव्यांग लोगों को लाभान्वित किया गयाl अपना परिवार संस्था के संस्थापक विकेश मेहता ने बताया कि यह दो दिवसीय शिविर वागड़ अंचल के कई दिव्यांग लोगों को मुस्कुराहट देने में कामयाब रहाl शिविर के आयोजन में शहर की एक दर्जन से अधिक संस्थाओं का भी सहयोग रहाl उसी का नतीजा रहा कि शिविर अपने उद्देश्य में सफल रहाl

बाइट....... विकेश मेहता संस्थापक अपना परिवार संस्था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.