ETV Bharat / state

बांसवाड़ा जेल में कर्मचारियों पर पथराव के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

पिछले दिनों बांसवाड़ा जिला कारागृह में खाने को लेकर जेल कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और पथराव के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने 4 आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. चारो आरोपी पन्नालाल सरगरा हत्याकांड प्रकरण में जिला जेल में बंदी चल रहे हैं.

accused of assault in jail arrested, stone pelting in Banswara jail
जेल में कर्मचारियों पर पथराव के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:43 PM IST

बांसवाड़ा. गत दिनों जिला कारागृह में खाने को लेकर जेल कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और बचाव के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था. चारों ही आरोपी पन्नालाल सरगरा हत्याकांड प्रकरण में जिला जेल में बंदी चल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को लांगरी और बंदी खाना देने के लिए आसिफ खान, अली मोहम्मद, गोपाल और रोहित को खाना देने पहुंचे तो उनसे अधिक खाने की मांग की गई. जेल कर्मचारियों ने खाने की निर्धारित मात्रा के बारे में बताया तो यह लोग गुस्सा गए और लांगरी तथा बंदी से उलझ गए. आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई भी की. जेल कर्मचारी बीच-बचाव में पहुंचे तो उन पर आरोपी पथराव करने से भी नहीं चूके. जेल प्रभारी मोहन लाल मीणा ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दी. वहीं आरोपी अली की मां सुरैया जेल पहुंच गई और जेल कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाने में उसके पुत्र के साथ कुछ बंदियों की मिलीभगत से मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी.

पढ़ें- चूरूः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 घायल

इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस बुधवार को चारो ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. कोतवाली थाना प्रभारी मोती राम सारण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें फिर से जिला जेल में जमा करा दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जुलाई में पन्नालाल सरगरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस मामले में पुलिस ने इन चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब से ही यह जिला जेल में बंद हैं. पन्नालाल सरगरा सितंबर 2018 में जिला अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की खुलेआम उसके दो पुत्रों सहित हत्या करने का आरोपी था. इस प्रकरण में उसका पुत्र और दो भतीजे आरोपी हैं. तीनों ही फिलहाल जिला जेल में बंदी हैं.

बांसवाड़ा. गत दिनों जिला कारागृह में खाने को लेकर जेल कर्मचारियों से धक्का-मुक्की और बचाव के मामले में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें पूछताछ के लिए प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया था. चारों ही आरोपी पन्नालाल सरगरा हत्याकांड प्रकरण में जिला जेल में बंदी चल रहे हैं.

जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को लांगरी और बंदी खाना देने के लिए आसिफ खान, अली मोहम्मद, गोपाल और रोहित को खाना देने पहुंचे तो उनसे अधिक खाने की मांग की गई. जेल कर्मचारियों ने खाने की निर्धारित मात्रा के बारे में बताया तो यह लोग गुस्सा गए और लांगरी तथा बंदी से उलझ गए. आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई भी की. जेल कर्मचारी बीच-बचाव में पहुंचे तो उन पर आरोपी पथराव करने से भी नहीं चूके. जेल प्रभारी मोहन लाल मीणा ने इस संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दी. वहीं आरोपी अली की मां सुरैया जेल पहुंच गई और जेल कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस थाने में उसके पुत्र के साथ कुछ बंदियों की मिलीभगत से मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दी.

पढ़ें- चूरूः मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 घायल

इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस बुधवार को चारो ही आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट के जरिए गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले आई. कोतवाली थाना प्रभारी मोती राम सारण ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें फिर से जिला जेल में जमा करा दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि जुलाई में पन्नालाल सरगरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस मामले में पुलिस ने इन चारों ही आरोपियों को गिरफ्तार किया था. तब से ही यह जिला जेल में बंद हैं. पन्नालाल सरगरा सितंबर 2018 में जिला अस्पताल परिसर में एक व्यक्ति की खुलेआम उसके दो पुत्रों सहित हत्या करने का आरोपी था. इस प्रकरण में उसका पुत्र और दो भतीजे आरोपी हैं. तीनों ही फिलहाल जिला जेल में बंदी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.