ETV Bharat / state

राहुल ही नहीं पायलट ने भी की गहलोत सरकार की तारीफ...मुख्यमंत्री ने BTP को लेकर किया ये बड़ा इशारा

author img

By

Published : May 16, 2022, 9:24 PM IST

कांग्रेस के नव संकल्प शिविर खत्म होने के बाद सोमवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi in Banswara) बेणेश्वर धाम पहुंचे. यहां राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ने हाई लेवल पुल का शिलान्यास किया. इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने आदिवासियों की बेहतरी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए तो वहीं पायलट ने गहलोत सरकार की तारीफ की. सुनिए किसने क्या कहा...

Gehlot Pilot in Beneshwar Dham
बेणेश्वर धाम में कांग्रेस की सभा...

बांसवाड़ा. राजस्थान के बेणेश्वर धाम में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर (CM Gehlot Alleged BJP) जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि जिस पार्टी को दंगे का फायदा मिलता है, उसी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा काम करते हैं. आज जो हिंसा का माहौल है, इसे केवल प्यार-महोब्बत से ही बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि हम हिंदू हैं, लेकिन बाकी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.

गहलोत ने आगे कहा कि ये छद्म राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बात (Gehlot Targets BJP and RSS Over Riots) करते हैं, लेकिन हमारा मुद्दा विकास का होगा. अंत में सच्चाई की विजय होती है और सच्चाई सोनिया, राहुल और कांग्रेस के साथ है. इसके साथ ही गहलोत ने आदिवासियों की बेहतरी के लिए आगे भी लगातार काम करने की बात तो कही, लेकिन इसके साथ ही इस क्षेत्र में बीटीपी के बढ़ते प्रभाव पर भी गहलोत ने कहा कि आपके यहां जो बीटीपी पनपी है, उसका नुकसान पार्टी को ही नहीं, बल्कि प्रदेश को भी होता है. ऐसे में अगली बार आप इस बात का ध्यान रखें.

गहलोत-पायलट ने क्या कहा, सुनिए....

सोनिया-राहुल ही नहीं, पायलट ने भी की गहलोत सरकार की तारीफ : बेणेश्वर धाम में आयोजित हुए कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट भी शामिल हुए. सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है. इसके साथ ही पहले सोनिया गांधी और सोमवार को राहुल गांधी से पहले बोलते हुए सचिन पायलट ने बेणेश्वर धाम में पूल निर्माण को लेकर (Sachin Pilot Praised Gehlot Government) सरकार की तारीफ की. पायलट ने कहा कि सरकार ने ये पूल बनाकर शानदार काम किया है. इसके साथ ही पायलट ने राहुल गांधी का नव संकल्प शिविर में 50 प्रतिशत नौजवानों को आगे बढ़ाने के निर्णय के लिए आभार जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया है. अब भारत जोड़ो के नारे को देश में आगे बढ़ाएंगे और 2023-2024 में मौका आएगा तो जनता हमें आर्शीवाद देगी.

पढे़ं : विरोध का डर : राहुल गांधी की सभा में जाने वाले लोगों के उतरवाए काले स्कार्फ और रूमाल...

माकन ने कहा- भारत को तोड़ने का हो रहा प्रयास, इसीलिए भारत जोड़ो का नारा : अजय माकन ने कहा कि हमने शिविर में भारत जोड़ो का नारा इसलिए दिया, क्योंकि भारत को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. गरीब और गरीब तो वहीं अमीर और अमीर होता है तो भारत टूटता है. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने से भारत टूटता है. इसलिए भारत को जोड़ना जरूरी है. भारत जुड़ेगा तभी देश में अमन-चैन कायम होगा.

Congress Beneshwar Dham Rally
सभा में जुटी भीड़...

राहुल गांधी को पहनाई गई आदिवासियों की जैकेट तो सचिन पायलट कमर दर्द के चलते गए हेलीकॉप्टर में : बेणेश्वर धाम में हुए कार्यक्रम में कई रंग भी दिखाई दिए. जहां सभा स्थल पर राहुल गांधी को आदिवासियों की जैकेट पहनाई गई. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे तो सड़क मार्ग से थे, लेकिन उनकी कमर दर्द को देखते हुए जाते समय उन्हें भी हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया.

पढ़ें : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही भाजपा

यह वही हेलीकॉप्टर था, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन सभा स्थल में पहुंचे थे. बाद में जाते समय राहुल गांधी, अजय माकन, गोविंद डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो एक ही हेलीकॉप्टर में चले गए, जबकि सचिन पायलट दूसरे हेलीकॉप्टर में गए. इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नजदीकियां भी देखने को मिलीं, जब कई बार स्टेज पर राहुल गांधी गोविंद डोटासरा से चर्चा करते हुए नजर आए. जब डोटासरा भाषण दे रहे थे उस समय भी राहुल गांधी आगे होकर उनका भाषण सुनते दिखाई दिए.

बांसवाड़ा. राजस्थान के बेणेश्वर धाम में सोमवार को सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर (CM Gehlot Alleged BJP) जमकर निशाना साधा. गहलोत ने कहा कि जिस पार्टी को दंगे का फायदा मिलता है, उसी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसा काम करते हैं. आज जो हिंसा का माहौल है, इसे केवल प्यार-महोब्बत से ही बदला जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमे गर्व है कि हम हिंदू हैं, लेकिन बाकी धर्मों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.

गहलोत ने आगे कहा कि ये छद्म राष्ट्रवाद और हिंदुत्व की बात (Gehlot Targets BJP and RSS Over Riots) करते हैं, लेकिन हमारा मुद्दा विकास का होगा. अंत में सच्चाई की विजय होती है और सच्चाई सोनिया, राहुल और कांग्रेस के साथ है. इसके साथ ही गहलोत ने आदिवासियों की बेहतरी के लिए आगे भी लगातार काम करने की बात तो कही, लेकिन इसके साथ ही इस क्षेत्र में बीटीपी के बढ़ते प्रभाव पर भी गहलोत ने कहा कि आपके यहां जो बीटीपी पनपी है, उसका नुकसान पार्टी को ही नहीं, बल्कि प्रदेश को भी होता है. ऐसे में अगली बार आप इस बात का ध्यान रखें.

गहलोत-पायलट ने क्या कहा, सुनिए....

सोनिया-राहुल ही नहीं, पायलट ने भी की गहलोत सरकार की तारीफ : बेणेश्वर धाम में आयोजित हुए कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट भी शामिल हुए. सचिन पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वागड़ की धरती से राहुल गांधी और सोनिया गांधी को असीम प्रेम है. इसके साथ ही पहले सोनिया गांधी और सोमवार को राहुल गांधी से पहले बोलते हुए सचिन पायलट ने बेणेश्वर धाम में पूल निर्माण को लेकर (Sachin Pilot Praised Gehlot Government) सरकार की तारीफ की. पायलट ने कहा कि सरकार ने ये पूल बनाकर शानदार काम किया है. इसके साथ ही पायलट ने राहुल गांधी का नव संकल्प शिविर में 50 प्रतिशत नौजवानों को आगे बढ़ाने के निर्णय के लिए आभार जताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हमेशा नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम किया है. अब भारत जोड़ो के नारे को देश में आगे बढ़ाएंगे और 2023-2024 में मौका आएगा तो जनता हमें आर्शीवाद देगी.

पढे़ं : विरोध का डर : राहुल गांधी की सभा में जाने वाले लोगों के उतरवाए काले स्कार्फ और रूमाल...

माकन ने कहा- भारत को तोड़ने का हो रहा प्रयास, इसीलिए भारत जोड़ो का नारा : अजय माकन ने कहा कि हमने शिविर में भारत जोड़ो का नारा इसलिए दिया, क्योंकि भारत को तोड़ने का प्रयास हो रहा है. गरीब और गरीब तो वहीं अमीर और अमीर होता है तो भारत टूटता है. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाने से भारत टूटता है. इसलिए भारत को जोड़ना जरूरी है. भारत जुड़ेगा तभी देश में अमन-चैन कायम होगा.

Congress Beneshwar Dham Rally
सभा में जुटी भीड़...

राहुल गांधी को पहनाई गई आदिवासियों की जैकेट तो सचिन पायलट कमर दर्द के चलते गए हेलीकॉप्टर में : बेणेश्वर धाम में हुए कार्यक्रम में कई रंग भी दिखाई दिए. जहां सभा स्थल पर राहुल गांधी को आदिवासियों की जैकेट पहनाई गई. वहीं, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उदयपुर से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे तो सड़क मार्ग से थे, लेकिन उनकी कमर दर्द को देखते हुए जाते समय उन्हें भी हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया गया.

पढ़ें : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- आदिवासियों को मिटाने का काम कर रही भाजपा

यह वही हेलीकॉप्टर था, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन सभा स्थल में पहुंचे थे. बाद में जाते समय राहुल गांधी, अजय माकन, गोविंद डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो एक ही हेलीकॉप्टर में चले गए, जबकि सचिन पायलट दूसरे हेलीकॉप्टर में गए. इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नजदीकियां भी देखने को मिलीं, जब कई बार स्टेज पर राहुल गांधी गोविंद डोटासरा से चर्चा करते हुए नजर आए. जब डोटासरा भाषण दे रहे थे उस समय भी राहुल गांधी आगे होकर उनका भाषण सुनते दिखाई दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.