बांसवाड़ा. वागड़ अंचल में स्थित गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समारोह के आयोजन की तैयारियों अंतिम चरण में है. राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में अतिथि होंगे. स्वागत उद्बोधन के लिए इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर नागेश्वर राव आ रहे हैं.
बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को सुबह 11:45 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां वे विशेष विमान द्वारा तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे. दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल मिश्र हवाई पट्टी से आयोजन स्थल जिला खेल स्टेडियम पहुंचेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी के अनुसार समारोह के दौरान वर्ष 2016, 2017 तथा 2019 में सर्वोच्च अंकों से स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति गोल्ड मैडल से सम्मानित करेंगे. 24 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है.
ये पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र आज आएंगे नाथद्वारा, भगवान श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन
बता दें कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इसके अंतर्गत डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के राजकीय और गैर राजकीय करीब 120 से अधिक महाविद्यालय आते हैं. साथ ही इसमें सवा लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है. इस बीच जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और एसपी केसर सिंह शेखावत ने हवाई पट्टी और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.