ETV Bharat / state

बांसवाड़ा के जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 को, राज्यपाल कलराज मिश्र आएंगे

बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को आयोजित होगा. जिसके मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. वहीं राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.

First Convocation of Tribe University,जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह
गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 3:21 PM IST

बांसवाड़ा. वागड़ अंचल में स्थित गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समारोह के आयोजन की तैयारियों अंतिम चरण में है. राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में अतिथि होंगे. स्वागत उद्बोधन के लिए इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर नागेश्वर राव आ रहे हैं.

गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को

बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को सुबह 11:45 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां वे विशेष विमान द्वारा तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे. दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल मिश्र हवाई पट्टी से आयोजन स्थल जिला खेल स्टेडियम पहुंचेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी के अनुसार समारोह के दौरान वर्ष 2016, 2017 तथा 2019 में सर्वोच्च अंकों से स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति गोल्ड मैडल से सम्मानित करेंगे. 24 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है.

ये पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र आज आएंगे नाथद्वारा, भगवान श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन

बता दें कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इसके अंतर्गत डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के राजकीय और गैर राजकीय करीब 120 से अधिक महाविद्यालय आते हैं. साथ ही इसमें सवा लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है. इस बीच जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और एसपी केसर सिंह शेखावत ने हवाई पट्टी और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

बांसवाड़ा. वागड़ अंचल में स्थित गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से समारोह के आयोजन की तैयारियों अंतिम चरण में है. राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी कार्यक्रम में अतिथि होंगे. स्वागत उद्बोधन के लिए इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर नागेश्वर राव आ रहे हैं.

गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को

बता दें कि राज्यपाल कलराज मिश्र सोमवार को सुबह 11:45 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. जहां वे विशेष विमान द्वारा तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे. दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल मिश्र हवाई पट्टी से आयोजन स्थल जिला खेल स्टेडियम पहुंचेंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी के अनुसार समारोह के दौरान वर्ष 2016, 2017 तथा 2019 में सर्वोच्च अंकों से स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति गोल्ड मैडल से सम्मानित करेंगे. 24 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है.

ये पढ़ेंः राज्यपाल कलराज मिश्र आज आएंगे नाथद्वारा, भगवान श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन

बता दें कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी. इसके अंतर्गत डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ के राजकीय और गैर राजकीय करीब 120 से अधिक महाविद्यालय आते हैं. साथ ही इसमें सवा लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है. इस बीच जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और एसपी केसर सिंह शेखावत ने हवाई पट्टी और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

Intro:बांसवाड़ा। वागड़ अंचल में नव स्थापित गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर को होने जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलाधिपति कलराज मिश्र होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा समारोह के आयोजन की तैयारियों अंतिम चरण में है।


Body:कुलाधिपति कलराज मिश्र के अलावा राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी भी आ रहे हैं। स्वागत उद्बोधन के लिए इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर नागेश्वर राव आ रहे हैं। राज्यपाल मिश्र सोमवार को 11:45 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से विशेष विमान द्वारा तलवाड़ा हवाई पट्टी पर उतरेंगे। दोपहर 12:30 बजे राजपाल मिश्र हवाई पट्टी से आयोजन स्थल जिला खेल स्टेडियम पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कैलाश सोडाणी के अनुसार समारोह के दौरान वर्ष 2016, 2017 तथा 2019 में सर्वोच्च अंको से स्नातकोत्तर करने वाले विद्यार्थियों को कुलाधिपति गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे। 24 विद्यार्थियों को सेलेक्ट किया गया है।


Conclusion:आपको बता दे कि इस विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। इसके अंतर्गत डूंगरपुर बांसवाड़ा प्रतापगढ़ के राजकीय और गैर राजकीय करीब 120 से अधिक महाविद्यालय आते हैं और सवा लाख से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत है। इस बीच जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा और एसपी केसर सिंह शेखावत ने हवाई पट्टी और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। बाइट...... प्रोफेसर कैलाश चंद्र सोडाणी कुलपति गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.