बांसवाड़ा. निर्वाचन विभाग ने पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके अंतर्गत 5 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों का निर्वाचन होगा. इस चरण में कुल 192 ग्राम पंचायतों और 1548 वार्ड मेंबर्स के चुनाव कराए जा रहे हैं और इसके लिए 588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पहले चरण में घाटोल, आनंदपुरी, घड़ी, कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 198 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों का फैसला जनता कर चुकी है. हालांकि इसके साथ अरथुना पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों का चुनाव भी होना था, लेकिन सरकारी रोक के बाद अंतिम समय में चुनाव स्थगित कर दिए गए.
पढ़ें. बांसवाड़ा: आधे से अधिक उपसरपंचों का फैसला हुआ बाहर, 107 निर्विरोध
कुल 11 में से 4 पंचायत समितियों में चुनाव हो चुका है और एक में स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में दूसरे चरण में अब 6 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. बागीदौरा पंचायत समिति क्षेत्र में 32, बांसवाड़ा 42, छोटी सरवन 21, गांगड़तलाई 30, सज्जनगढ़ 38 और तलवाड़ा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों का निर्वाचन होना है.
12 जनवरी को पंचायत समिति क्षेत्रों में पंच और सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र दिए गए थे और अगले दिन समीक्षा के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया. अब यहां पर 22 जनवरी को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं 23 जनवरी को उप सरपंचों का चुनाव होगा. इसके लिए 21 जनवरी को मतदान कर्मियों के दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. जिला निर्वाचन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवीलाल गर्ग ने बताया, कि दूसरे चरण में जिन-जिन पंचायतों में चुनाव होने हैं, वहां की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.