बांसवाड़ा. प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. इस दौरान उसका प्रसव हुआ, जिसमें बच्चे और नाबालिग की मौत हो गई. प्रतापगढ़ के एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि इस मामले में बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी अस्पताल में सोमवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को भर्ती कराया गया. वह प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली थी. उपचार के दौरान उसकी तबीयत सही होने के बजाय और ज्यादा बिगड़ती गई. आज तड़के उसकी मृत्यु हो गई. डॉक्टर ने बताया कि वह गर्भवती थी और जो बच्चा पैदा हुआ, उसकी भी मृत्यु हो गई. ऐसे में हमने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना भेज दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने प्रतापगढ़ पुलिस को सूचना दी. इसके बाद वहां से आई पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई की है.
पढ़ें: पिता ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म: कोर्ट ने सुनाई 20 वर्ष कठोर कारावास की सजा
कानून के अनुसार होगी कार्रवाई: एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग किराए का कमरा लेकर रहती थी और नर्सिंग का कोर्स कर रही थी. वह 8 माह की प्रेग्नेंट बताई गई है. कल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऐसे में आगे इस मामले की जांच की जा रही है और कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी. मृत मां और बच्चे दोनों का पोस्टमार्टम करा कर डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है.
छोटी सरवन क्षेत्र का बताया गया युवक: इधर मृतका के पिता ने बताया कि जब उसकी स्थिति बहुत ज्यादा बिगड़ी हुई थी. तब उसने इशारे में बताया कि छोटी सरवन क्षेत्र के एक युवक के साथ उसका कुछ विवाद हुआ था. उसी से वह फोन पर भी बात करती थी. इसकी पुष्टि उसके साथ रहने वाली एक छात्रा ने भी की है. ऐसे में पुलिस युवक को ही मुख्य आरोपी मानकर जांच शुरू कर रही है.