बांसवाड़ा. बांसवाड़ा. शहर के बाहर कस्टम चौराहे के निकट रहने वाले व्यक्ति धनपाल का शव बुधवार रात को मिला था. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घटनास्थल पर ही करीब 2 घंटे तक हंगामा किया. किसी तरह शव को महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया यहां भी परिजनों ने काफी हंगामा किया.
पढ़ेंः सोजत में बड़ा हादसा: ट्रक ने पीछे से कार को मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, पति सहित 4 अन्य घायल
परिजनों ने कोई FIR भी दर्ज नहीं करवाई. गुरुवार सुबह भी एक बार फिर हरिजन समाज के लोग बड़ी संख्या में एमजी अस्पताल पहुंचे और मोर्चरी के बाहर हंगामा करने लगा. इसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और जबरन लोगों को बाहर निकाला.
बड़ी संख्या में समाज के लोग एक बार फिर मौके पर पहुंचे और आसपास पूरे क्षेत्र की तलाशी ली. जिसमें अवैध शराब के ढाबे में मृतक धनपाल की बाइक खड़ी मिली. जिसकी पुलिस को सूचना दी गई. डीएसपी गजेंद्र सिंह राव, शहर कोतवाल मोती राम सारण और अन्य पुलिसकर्मियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया तब परिजनों ने रिपोर्ट दी और पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए.
पढ़ेंः चूरू में मूर्तियों के नाम पर शुरू हुई सियासत, सादुलपुर विधायक के पत्र से शुरू हुआ विवाद
समाज के लोगों का कहना था कि धनपाल की हत्या की गई है उसके हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. पार्षद देव राठौड़ ने ही सबसे पहले हत्या का आरोप लगाकर शव फेंकने की बात कही थी. जांच अधिकारी सदर थाने के सब इंस्पेक्टर उमेश सनाढ्य ने बताया परिजनों ने रिपोर्ट में बताया है कि मृतक धनपाल गारिया गांव में गेहूं लेने गया था. इसके बाद उसका शव मिला.