बहरोड़ (अलवर). गूंती गांव में देर रात विद्युत लाइन फाल्ट होकर गिर जाने से करीब दो हजार मन कड़बी में आग लग गई. जिससे कड़वी जलकर खाक हो गई. आग की सूचना लगते ही ग्रामीणों मौके पर पहुंचे लेकिन करंट के भय से किसी ने आग बुझाने की कोशिश नहीं की.
जानकारी के अनुसार गूंती गांव में देर रात विद्युत लाइन फाल्ट होकर गिर जाने से करीब दो हजार मन कड़वी में आग लग जाने से कड़वी जलकर राख हो गई. इस दौरान ग्रामीणों ने लाइनमैन को फोन किया लेकिन लाइनमैन ने फोन नहीं उठाया. वहीं आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की सूचना पर करीब 1 घंटे के बाद नीमराना और कोटपुतली से दमकलों गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें. पुजारी हत्याकांड: मृतक बाबू पुजारी के शव का 48 घंटे बाद हुआ अंतिम संस्कार
वहीं थाने से जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने खूब खरी-खोटी सुनाई. ग्रामीणों की मांग पर मौके पर मौजूद सरपंच और पटवारी ने मुआवजे मुआवजे का आश्वासन दिया है. गुंति गांव के ग्रामीणों ने बताया कि किसान मेहनत करके फसल उगाते हैं और कई कारणों से उनकी मेहनत पर पानी फिर जाता है. जिसके कारण उनको काफी नुकसान झेलना पड़ता है.