बांसवाड़ा. शहर सहित जिलेभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने प्रशासन को भी चिंता में डाल दिया है. ऐसे में अब कोविड-19 के मरीजों के लिए एक नई रणनीति तैयार की गई है. जिसके तहत बांसवाड़ा स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय में संक्रमित लोगों के लिए एक ही वार्ड में सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. चिकित्सालय विभाग की इन तैयारियों का शुक्रवार को कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने जायजा भी लिया. इस दौरान उन्होंने सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाओं को तत्काल प्रभाव से बेहतर किए जाने के निर्देश दिए.
इस दौरान पीएमओ डॉ. अनिल भाटी के अलावा सीएमएचओ डॉ वीके जैन और डॉ देवेश गुप्ता आदि भी मौजूद रहे. वर्तमान में संक्रमित लोगों के उपचार की व्यवस्था एक ही वार्ड में की जा रही हैं. पिछले एक डेढ़ महीने में जिस प्रकार से रोगियों की संख्या अचानक बढ़ी है, उसे देखते हुए रोगियों के उपचार के लिए एक ही वार्ड तैयार करवाया जा रहा है. यहां पर अतिरिक्त बेड के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर आदि की भी व्यवस्था की जा रही है. शुक्रवार को कलेक्टर ने ऐसे ही कई वार्ड़ों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई. साथछ ही व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः बांसवाड़ाः 'हल्ला बोल कार्यक्रम' के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी
प्रारंभ में पीएमओ ने कोविड-19 के लिए अधिकृत किए जा रहे वार्ड और तैयारियों के बारे में अवगत कराया. एक जगह रोगियों के होने से सफाई और सुरक्षा व्यवस्था और भी बेहतर हो सकेंगी. सीएमएचओ ने जिला कलेक्टर को बताया कि, भर्ती रहने के दौरान मरीज के स्वास्थ्य को लेकर परिजन परेशान रहते हैं. परिजनों के स्वास्थ्य और व्यवस्थाओं के संबंध में अब परिजन हेल्प डेस्क की मदद ले सकेंगे. डेस्क के जरिए परिजन मरीज के बारे में आवश्यक जानकारी ले पाएंगे.