बांसवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2019 के तहत 23 मई को होने वाले मतगणना को लेकर बांसवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. बांसवाड़ा लोकसभा सीट में डूंगरपुर की 3 विधानसभा भी शामिल है. मतगणना गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू होगीl मतदान संबंधित तमाम तैयारियां बुधवार को पूरी कर ली गई.
स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे का पहरा लगा है. मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि मतगणना 9 कमरों में 92 टेबल पर होगी. 8 विधानसभाओं के लिए मतगणना 199 राउंड में होगी. सबसे अधिक 33 राउंड घाटोल विधानसभा क्षेत्र के होंगे. कुशलगढ़ में 28 बागीदौरा में 26, बांसवाड़ा में 24 तथा 84 डूंगरपुर, सागवाड़ा और गढ़ी विधानसभा में 22-22 राउंड में मतगणना होगी.
हर विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच बूथ पर मतों का वीवीपैट से मिलान होगा. विभिन्न राउंड में मतगणना के बाद बैलट पेपर की गणना भी होगी. ऐसे में अंतिम रूप से चुनाव परिणाम शाम 5:00 बजे तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि यह सीट प्रदेश की हॉट सीट में शुमार हो चुकी है. यहां भाजपा और कांग्रेस के अलावा नई पार्टी भारतीय ट्राइबल पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है. गत विधानसभा चुनाव में डूंगरपुर जिले की 2 सीटें जीतने के बाद बीटीपी खासी उत्साह में हैं. साथ ही भाजपा और बीटीपी मैं मुकाबला माना जा रहा है. अब देखना यह होगा कि 23 मई को खुलने वाली ईवीएम के जरिए जनता किसके सर जीत का सेहरा बांधती है.