ETV Bharat / state

उदयपुर संभाग में कोरोना का Hot Spot बना कुशलगढ़, तीन और पॉजिटिव, कुल संख्या 9

पूरे देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मंगलवार को बांसवाड़ा में 3 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिसके बाद जिले में संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई है.

Coronation confirmed three patients, रोगियों में कोरोना की पुष्टि
, तीन और रोगियों में कोरोना की पुष्टि
author img

By

Published : Apr 7, 2020, 5:46 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना संक्रमण को लेकर दिन-प्रतिदिन मामले बढ़ रहे है. मंगलवार दोपहर बाद 3 और रोगियों में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट के साथ ही जिले में संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई है.

सुबह चार अन्य संदिग्ध रोगियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन चिंता की मुद्रा में था, लेकिन दोपहर में आई रिपोर्ट ने इस चिंता को और बढ़ा दिया. रोगियों की संख्या के लिहाज से कुशलगढ़, उदयपुर संभाग का एक प्रकार से हॉट स्पॉट बन गया है. संभाग के अन्य जिलों के मुकाबले कुशलगढ़ कस्बे में पॉजिटिव रोगियों की संख्या सबसे अधिक है.

उदयपुर संभाग में कोरोना का हॉट स्पॉट बना कुशलगढ़, तीन और पॉजिटिव

पढ़ेंः जोधपुर: 9 नए Corona Positive आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 30 पर, तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

दो महिलाओं सहित 3 पॉजिटिव

डॉक्टर करीब 1 बजे आई रिपोर्ट में कुशलगढ़ से भेजे गए सैंपल में से 3 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए. नए रोगियों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

मृत महिला के कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

बताया जा रहा है कि यह तीनों ही रोगी बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में 31 मार्च को उपचार के दौरान दम तोड़ने वाली महिला के सामाजिक कार्यक्रमों में शरीक हुए थे. हालांकि मृतक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उसके पति और पुत्र के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों पिता-पुत्र फिलहाल उदयपुर चिकित्सालय में चिकित्सकों की देखरेख में उपचाररत है.

पढ़ेंः केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, औद्योगिक इकाइयों को स्थाई शुल्क में मिल सकती है राहत

बताया गया है कि मंगलवार दोपहर की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक महिला घरों में कामकाज करने जाती है. वहीं दो अन्य मरीजों में शामिल मृतक महिला के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शरीक हुए थे. हालांकि इन तीनों की पुलिस और चिकित्सा विभाग इंफेक्शन के मामले में बेक हिस्ट्री टटोलने में जुटा है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर के अनुसार दोपहर की रिपोर्ट में तीन अन्य संदिग्ध रोगियों में पॉजिटिव की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही कुशलगढ़ में अब तक पॉजिटिव रोगियों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. इसे देखते हुए सोशल इन्फेक्शन को रोकने के लिए नई स्ट्रेटजी पर काम किया जा रहा है.

पढ़ें: CORONA Update: राजस्थान में 27 नए Positive केस, आंकड़ा पहुंचा 328 पर

फिलहाल वहां कर्फ्यू लगा रखा गया है, स्क्रीनिंग और सेंपलिंग को और भी तेज कर दिया गया है. बता दें कि बांसवाड़ा जिले से सोमवार तक कुल 117 संदिग्ध रोगियों के सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से अकेले कुशलगढ़ से ही 82 लोगों का सैंपल थे. इनमें से मंगलवार सुबह तक 59 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 6 पॉजिटिव पाए गए और 23 की रिपोर्ट पेंडिंग थी.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत

पेंडिंग में से 3 और रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह सारे लोग बोहरा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. अब तक प्रतापगढ़ में 2, उदयपुर में 4, डूंगरपुर में 5 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार कुशलगढ़ पॉजिटिव रोगियों की संख्या को लेकर उदयपुर संभाग में हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है.

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ कस्बे में कोरोना संक्रमण को लेकर दिन-प्रतिदिन मामले बढ़ रहे है. मंगलवार दोपहर बाद 3 और रोगियों में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट के साथ ही जिले में संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई है.

सुबह चार अन्य संदिग्ध रोगियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही प्रशासन चिंता की मुद्रा में था, लेकिन दोपहर में आई रिपोर्ट ने इस चिंता को और बढ़ा दिया. रोगियों की संख्या के लिहाज से कुशलगढ़, उदयपुर संभाग का एक प्रकार से हॉट स्पॉट बन गया है. संभाग के अन्य जिलों के मुकाबले कुशलगढ़ कस्बे में पॉजिटिव रोगियों की संख्या सबसे अधिक है.

उदयपुर संभाग में कोरोना का हॉट स्पॉट बना कुशलगढ़, तीन और पॉजिटिव

पढ़ेंः जोधपुर: 9 नए Corona Positive आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 30 पर, तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू

दो महिलाओं सहित 3 पॉजिटिव

डॉक्टर करीब 1 बजे आई रिपोर्ट में कुशलगढ़ से भेजे गए सैंपल में से 3 संदिग्ध लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिला प्रशासन के कान खड़े हो गए. नए रोगियों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है.

मृत महिला के कार्यक्रमों में हुए थे शामिल

बताया जा रहा है कि यह तीनों ही रोगी बांसवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय में 31 मार्च को उपचार के दौरान दम तोड़ने वाली महिला के सामाजिक कार्यक्रमों में शरीक हुए थे. हालांकि मृतक महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन उसके पति और पुत्र के सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. दोनों पिता-पुत्र फिलहाल उदयपुर चिकित्सालय में चिकित्सकों की देखरेख में उपचाररत है.

पढ़ेंः केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, औद्योगिक इकाइयों को स्थाई शुल्क में मिल सकती है राहत

बताया गया है कि मंगलवार दोपहर की रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक महिला घरों में कामकाज करने जाती है. वहीं दो अन्य मरीजों में शामिल मृतक महिला के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शरीक हुए थे. हालांकि इन तीनों की पुलिस और चिकित्सा विभाग इंफेक्शन के मामले में बेक हिस्ट्री टटोलने में जुटा है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर के अनुसार दोपहर की रिपोर्ट में तीन अन्य संदिग्ध रोगियों में पॉजिटिव की पुष्टि हो गई है. इसके साथ ही कुशलगढ़ में अब तक पॉजिटिव रोगियों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. इसे देखते हुए सोशल इन्फेक्शन को रोकने के लिए नई स्ट्रेटजी पर काम किया जा रहा है.

पढ़ें: CORONA Update: राजस्थान में 27 नए Positive केस, आंकड़ा पहुंचा 328 पर

फिलहाल वहां कर्फ्यू लगा रखा गया है, स्क्रीनिंग और सेंपलिंग को और भी तेज कर दिया गया है. बता दें कि बांसवाड़ा जिले से सोमवार तक कुल 117 संदिग्ध रोगियों के सैंपल भेजे गए थे. जिनमें से अकेले कुशलगढ़ से ही 82 लोगों का सैंपल थे. इनमें से मंगलवार सुबह तक 59 की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि 6 पॉजिटिव पाए गए और 23 की रिपोर्ट पेंडिंग थी.

पढ़ेंः सीएम गहलोत ने पीएम को लिखा पत्र, राजस्व में गिरावट से कराया अवगत

पेंडिंग में से 3 और रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह सारे लोग बोहरा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. अब तक प्रतापगढ़ में 2, उदयपुर में 4, डूंगरपुर में 5 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इस प्रकार कुशलगढ़ पॉजिटिव रोगियों की संख्या को लेकर उदयपुर संभाग में हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.