घाटोल (बांसवाड़ा). घाटोल ब्लॉक चिकित्सा विभाग के कार्यालय में बुधवार कोरोना वैक्सीन बूथ पर बुधवार को प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. यहां घाटोल सीएचसी में बुधवार को कोरोना वैक्सीन के लिए शिक्षक अज्ञानी बन बैठे. बुधवार को घाटोल ब्लॉक शिक्षा विभाग के कुल 700 शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगनी थी. जिसके लिए घाटोल chc में 2 वैक्सीन बूथ पर एक साथ शिक्षक पहुंच गए. देखते ही देखते वैक्सीन बूथ पर शिक्षकों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. रजिस्ट्रेशन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो सकी.
प्रशासन की तरफ से भी व्यवस्था संभालने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए. ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम के शिक्षकों की भीड़ देख हाथ पैर फूल गए. भीड़ देख ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भीम सिंह ने घाटोल उपखण्ड अधिकारी को मौके पर हालात की जानकारी दी. जिसके बाद घाटोल ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र द्विवेदी, पीईईओ विनोद राठौड़, राजकुमार यादव राकेश दोसी एवं मेडिकल विभाग की टीम ने व्यवस्था संभाली. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी भीम सिंह ने बताया कि ब्लॉक शिक्षा विभाग के 700 शिक्षको ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिनको बुधवार को वैक्सीन लगवाने बुलाया गया था. कुल 641 शिक्षको को वैक्सीन लगी.
पढ़ें: राजस्थान की 'स्टीफन हॉकिंग' हैं अनुराधा बुडानिया...शरीर से दिव्यांग लेकिन दिमाग से आइंस्टीन
424 शिक्षक को लगी वैक्सीन
देवगढ़ (राजसमंद). जिले के देवगढ़ ब्लॉक के दो केंद्रों पर बुधवार को कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे के दूसरे चरण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा कार्मिकों को कोरोना वैक्सीन वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए. देवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि बुधवार को वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में शिक्षा विभाग के कार्मिकों का टीकाकरण हुआ. देवगढ़ ब्लॉक में दो केन्द्रों पर 470 कार्मिकों के टीकाकरण का टारगेट तय हुआ था. देवगढ़ सीएचसी केंद्र पर 250 व पीएसी लसानी पर 174 शिक्षक कार्मिकों को वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लसानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय पाल भामू ने बताया कि बुधवार को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लसानी पर 174 अध्यापकों का कोरोना वैक्सीनेशन हुआ.