बांसवाड़ा. पिछले महीने कोरोना विस्फोट के चलते एकाएक प्रदेश के एपी सेंटर के तौर पर पहचान बनाने वाले बांसवाड़ा के लोगों के लिए खुशी की खबरी आई है. यहां के रोगियों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है और अब तक करीब 60 प्रतिशत रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, पिछले सप्ताह पॉजिटिव मिले दो लोग और उनके साथ लिए गए बाकी लोगों के सैंपल भी नेगेटिव आए हैं.
मरीजों ने जताया आभार...
महात्मा गांधी चिकित्सालय में क्वॉरेंटाइन 7 रोगियों को स्वस्थ होने पर प्रमाण पत्र के साथ उनको घर भेज दिया गया. इस दौरान रोगियों ने हॉस्पिटल प्रबंधन और चिकित्सकों को उनके स्वभाव के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही भविष्य में भी कोरोना से बचाव का हर तरीका अपनाने का संकल्प जताया.
पढ़ेंः जयपुरः सस्ते के कारण मानव शरीर से सौदा, सैनिटाइजेशन में इस्तेमाल होगा हाइड्रोजन पेरोक्साइड
नर्सिंग अधीक्षक नवनीत सोनी ने बताया कि, घर भेजे गए सात में से छह लोग कुशलगढ़ के हैं. अब यदि कुशलगढ़ के स्वस्थ होने वाले लोगों पर नजर डालें तो, यहां कुल 65 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. इनमें से 39 लोग अब तक स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. शहर के वार्ड नंबर 5 में जो पहली महिला कोरोना पॉजिटिव निकली थी, उसे भी डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
जाने कितने लोग हुए स्वस्थ...
स्वस्थ होने वाले मरीजों पर नजर डालें तो जिले में 68 में से 40 मरीज अब तक स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं. जबकि, कुशलगढ़ के 2 लोगों का उदयपुर और एक बुजुर्ग का अहमदाबाद में उपचार चल रहा है. वहीं, महात्मा गांधी चिकित्सालय में उपचार ले रहे 25 में से 23 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन चल रहे हैं.
इस बीच सबसे राहत वाली बात ये है कि, पिछले सप्ताह जो 2 संक्रमित सामने आए थे, उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. लेकिन चिकित्सालय प्रशासन उनका फिर से सैंपल लेने जा रहा है. इस दौरान यदि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो, उन्हें भी आइसोलेशन से हटाकर नेगेटिव वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है.